नपुंसक है पति...सास बोली- जेठ से पैदा करना होगा बच्चा, एमएनसी में CA है पत्नी; आपबीती सुनाते रो पड़ी वो

नपुंसक है पति...सास बोली- जेठ से पैदा करना होगा बच्चा, एमएनसी में CA है पत्नी; आपबीती सुनाते रो पड़ी वो

CA Wife Accuses Engineer Husband

CA Wife Accuses Engineer Husband

आगरा: CA Wife Accuses Engineer Husband: ताजनगरी आगरा की चार्टेड एकाउंटेंट पत्नी ने इंजीनियर पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि उसका पति नपुंसक है. ससुराल वालों ने ये बात छुपाकर उसकी शादी की थी. सुहागरात में जब मुझे पता चला ​तो पति और ससुराजलीजनों ने धमका कर मुझे चुप करा दिया.

महिला ने आगरा पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार को बताया कि उसके जेठ ने कमरे में घुसकर उसके साथ दुष्कर्म करने का भी प्रयास किया. इस पर पति और ससुराल वाले चुप रहे. मेरी पिटाई गई. पुलिस कमिश्नर के आदेश पर शाहगंज थाने में पुलिस ने पति और ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

शाहगंज क्षेत्र की महिला गुरुग्राम में एक मल्टी नेशनल कंपनी में चार्टेड एकाउंटेंट (CA) है. युवती ने पुलिस कमिश्नर दीपक कुमार से शिकायत की थी कि गुरुग्राम निवासी इंजीनियर पति सचिन व ससुरालीजनों ने एक षड्यंत्र के तहत 10 मई 2024 को हुई थी.

जब शादी की पहली रात गुरुग्राम पहुंची तो पता चला कि पति सचिन मित्तल नपुंसक है. जिसकी शिकायत मैंने अपनी सास रानी से की. सास रानी ने कहा कि चिंता मत करो सचिन का इलाज चल रहा है. जल्द ही वो ठीक हो जाएगा.

कुछ दिन बाद ये जानकारी हुई कि पति की नपुंसक होने की जानकारी सास-ससुर और जेठ समेत अन्य परिजन को थी. इसके बाद भी उन्होंने सच्चाई छिपाई. जानबूझकर शादी के कुछ माह बाद ससुराल पक्ष ने बच्चे पैदा करने के लिए मुझ पर जेठ आशीष से शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया. जब मैंने इसका विरोध किया तो मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न किया.

महिला ने पुलिस कमिश्नर को बताया कि नवंबर 2025 में पति सचिन कुछ दिन के लिए अमेरिका गए तो जेठ आशीष ने मेरे कमरे में जबरन घुसकर दुष्कर्म का प्रयास किया. विरोध किया तो जान से मारने और घर से निकालने की धमकी दी. जब मैंने इसकी जानकारी पति सचिन को दी तो उसने परिवार का साथ दिया.

मुझे चुप रहने के लिए कहा. इतना ही नहीं, 29 नवंबर को पति, सास-ससुर और जेठ ने मिलकर मेरी बेरहमी से पिटाई की. जब सूचना पर रिश्तेदार आए तो मुझे आरोपियों से बचाया. एसीपी लोहामंडी गौरव कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, उत्पीड़न और दुष्कर्म के प्रयास समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.