Chief Minister's Principal IT Advisor attended the annual function of

मुख्यमंत्री के प्रधान आईटी सलाहकार ने प्रेसीडेंसी स्कूल के वार्षिक समारोह में की शिरकत : बच्चों को दी नसीहत

ret

Chief Minister's Principal IT Advisor attended the annual function of

 प्रेसीडेंसी स्कूल, हरिदेवी, घनाहट्टी में आज 11वां वार्षिक समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार नवाचार, डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं शासन गोकुल बुटेल ने की।  उन्होंने विद्यालय की गुणवत्तापूर्ण, मूल्य आधारित शिक्षा एवं निरंतर शैक्षणिक उपलब्धियों की सराहना की।

उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए कहा कि  21वीं सदी में बच्चों को आगे चल कर अच्छा इंसान बनना है। उन्होंने कहा कि आप अच्छे डॉक्टर या इंजीनियर बन सकते है पर नैतिक मूल्यों के अभाव में आप अच्छे इंसान नहीं बन सकते। बच्चों को अच्छा इंसान बनाने में स्कूल और माता - पिता की अहम भूमिका रहती है।  इसके लिए जरूरी है कि हम बच्चों को घर पर करुणा भाव सिखाए।    

गोकुल बुटेल ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा हर विद्यार्थी का अधिकार है। यह हर्ष का विषय है कि इस स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा है और स्कूल के चार विद्यार्थी जेईई उत्तीर्ण कर एनआईटी में, एक बच्चा आईआईटी में पहुंचा है, जोकि उनके माता - पिता और स्कूल प्रबंधन के लिए गर्व की बात है, जिसके लिए स्कूल प्रबंधन बधाई का पात्र है।  इस अवसर पर उन्होंने विद्यालय के संस्थापक एवं पूर्व चेयरमैन शिव कुमार डोगरा के योगदान को स्मरण किया।
समारोह का आयोजन वर्तमान चेयरमैन उषा डोगरा, प्रबंध निदेशक हिमांशु डोगरा एवं प्रधानाचार्य देविना शर्मा के संयुक्त नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि एवं श्रीमती उषा डोगरा द्वारा विद्यार्थियों को पुरस्कार एवं प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। उन्होंने मनीष को बारहवीं कक्षा मेडिकल स्ट्रीम में तथा गार्गी को दसवीं कक्षा में प्रथम आने पर सम्मानित किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने चित्रकला, फैंसी ड्रेस, शत-प्रतिशत हाजिरी, प्रश्नोत्तरी, कथा वाचन, नारा लेखन, नाटक, पोस्टर बनाने, कार्ड बनाने, साइंस प्रदर्शनी, सामाजिक विज्ञान प्रदर्शनी और सबसे अनुशासित छात्र के पुरस्कार वितरित किये। 
समारोह में विद्यालय प्रबंधन की ओर से डॉ. ऋतु व्यास एवं श्रीमती रुचि डोगरा के निरंतर सहयोग एवं शैक्षणिक योगदान की विशेष सराहना की गई।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए