आईएएस श्री सचिन गुप्ता ने कालका नगर परिषद में किया सरप्राईज विजिट

आईएएस श्री सचिन गुप्ता ने कालका नगर परिषद में किया सरप्राईज विजिट

Kalka Municipal Council

Kalka Municipal Council

एजेंसियों के साथ टाईअप करके एमआरएफ मेंटेन किया जाए- आयुक्त।

20 जून, पंचकूला। Kalka Municipal Council: मंगलवार को पंचकूला नगर निगम आयुक्त व कालका के डिस्ट्रिक्ट म्युनिसिपल कमिश्नर आईएएस श्री सचिन गुप्ता ने कालका नगर परिषद में सरप्राईज विजिट की। इस दौरान डिप्टी म्युनिसिपल कमिश्नर श्री अपूर्व चौधरी, कालका ईओ रविंद्र कुहाड़ और कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज व अन्य कर्मचारी मोजूद रहे। श्री सचिन गुप्ता ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि हर सोमवार दोपहर 3 बजे नगर परिषद कालका के डेवलपमेंट वर्क्स, सेनिटेशन व अन्य सभी मुख्य ब्रांच की महत्वपूर्ण मुद्दों बारे बैठक की जाएगी और कार्यों की समीक्षा की जायेगी। इसके साथ ही उन्होंने ईओ रविंदर कुहाड़ को निर्देश दिये कि एजेंसियों के साथ टाईअप करके मैटेरियल रिकवरी फैसिलिटी सेंटर को अंबाला की तर्ज पर मेंटेन किया जाए और आरआरआर सेंटर को भी स्थापित किया जाए। आयुक्त ने निर्देश देते हुए कहा कि जिन प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स ने अभी तक अपना प्रॉपर्टी टैक्स नहीं दिया ऐसे तीन सरकारी और तीन प्राइवेट बड़े प्रॉपर्टी टैक्स डिफॉल्टर्स की प्रॉपर्टी को सील किया जाए। इसके साथ ही आयुक्त ने कहा कि कम्युनिटी सेंटर को मेंटेन किया जाए ताकि कम्युनिटी सेंटर से रिवेन्यू इकट्ठा हो सके और प्रॉपर्टी टैक्स की रिकवरी को बढ़ाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर परिषद की जितनी भी प्रॉपर्टी है उनका रजिस्टर मेंटेन किया जाए और परिषद की प्रॉपर्टी की मॉनिटरिंग की जाए। आयुक्त ने ईओ से कहा कि वेंडिंग जोन स्थापित करने के लिए साइट देखी जाए ताकि वेंडर्स को स्थापित किया जा सके। वहीं आयुक्त ने डिवेलपमेंट के संबंध में कार्यकारी अभियंता अक्षय भारद्वाज को निर्देश दिए कि कालका और पिंजौर जोन के लिए मुख्य मार्गों के मेंटेनेंस का एस्टीमेट तैयार किया जाए एवम सभी सड़कों, नालियों को अच्छे से मेंटेन किया जाए। इसके साथ ही आयुक्त के एक्सईएन को भी निर्देश दिए और कहा कि कालका को ड्रेन फ्री करने को लेकर भी प्रयास किए जाएं ताकि जल भराव की स्थित पैदा न हो।

यह पढ़ें:

निगम आयुक्त ने अधिकारियों के साथ झुरिवाला साइट विजिट कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश।

हरियाणा के जींद में भयानक सड़क हादसा; 5 लोगों की दर्दनाक मौत, कैंटर ने कुचला, किसी और के मरने पर शोक जताकर आ रहे थे

Haryana HCS Transfers: हरियाणा में प्रशासनिक फेरबदल, देखिए किस एचसीएस अधिकारी को क्या जिम्मेदारी मिली