IAS Officer Dog Missing News: आईएएस अफसर का कुत्ता नहीं मिल रहा, ढूंढने में परेशान हैं पुलिस-प्रशासनिक टीमें

IAS अफसर का कुत्ता नहीं मिल रहा, ढूंढने में परेशान हैं पुलिस-प्रशासनिक टीमें; तस्वीर के साथ जगह-जगह पोस्टर चस्पा, इनाम की भी घोषणा

IAS Officer Dog Missing News

IAS Officer Dog Missing News

IAS Officer Dog Missing News: उत्तर प्रदेश में पुलिस-प्रशासन द्वारा भैंसों की तलाश जैसी खबरें तो आप सुन ही चुके हैं। लेकिन अब मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक पालतू कुत्ते की तलाश की जा रही है। कुत्ते को ढूढ़ने में पुलिस-प्रशासनिक टीमें परेशान हैं। लेकिन कुत्ता है कि मिल नहीं रहा।

दरअसल, यह कुत्ता कोई आम नहीं है। यह कुत्ता दिल्ली के एक आईएएस अफसर का है। कुत्ते को ढूंढने का आलम इसकदर है कि, उसकी तलाश में ग्वालियर में जगह-जगह पोस्टर चस्पा करवा दिए गए हैं। यहां तक कि कुत्ता ढूंढकर लाने वालों के लिए इनाम की भी घोषणा की गई है। कुत्ते के पोस्टर में नंबर्स दिए गए हैं। जिसे कुत्ता मिलता है। वह इन नंबरों पर सम्पर्क कर सकता है।

आईएएस का कुत्ता आखिर कैसे लापता हुआ?

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि, ग्वालियर के बिलुआ इलाके से IAS अफसर का कुत्ता लापता हुआ। IAS अफसर दिल्ली से भोपाल जा रहे थे। इस दौरान जब बिलुआ इलाके में एक ढाबे पर रुके तो इसी दौरान उनका कुत्ता उनकी कार से कूदकर निकल गया।

अधिकारी ने बताया कि लापता कुत्ते की तलाश में पुलिस और प्रशासन की टीमें जुटी हुईं हैं। शिकायत दर्ज़ कर आसपास के रेस्टोरेंट व दुकानों को सूचित कर दिया गया है। जगह-जगह पोस्टर भी लगाए गए हैं, जिसमें कुत्ता ढूंढने वाले को उचित इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

IAS Officer Dog Missing News
IAS Officer Dog Missing News

 

आईएएस का नाम राहुल द्विवेदी बताया जा रहा

जिस आईएएस अफसर का कुत्ता गायब है और उसे ढूंढने के लिए इतनी जद्दोजहद चल रही है। उस आईएएस अफसर का नाम राहुल द्विवेदी बताया जाता है। राहुल दिल्ली में तैनात हैं। बताया जाता है कि, राहुल द्विवेदी के भाई भी मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस हैं।

यह भी पढ़ें- कुत्ते भौंके तो भाग पड़ा शेर, VIDEO; इलाके में शिकार के लिए घुसा था, मगर मामला उल्टा पड़ गया, लोग बोले- ये तो गजब बेइज्जती है!