Husband Beaten Up Wife With Belt For Refusing Sex in Haryana
BREAKING
शर्मनाक! सौतेली मां को ले भागा नाबालिग बेटा; हरियाणा में अजब कांड, पिता ने पुलिस से लगाई गुहार, बताया- मां कहता था, पैर छूता था हरियाणा में बीजेपी के जिला पदाधिकारियों की नियुक्ति; पंचकूला समेत सभी जिलों में अब नई टीम, प्रदेश अध्यक्ष बडोली की सभी से ये अपील भारतीय वायुसेना के साथ बड़ा हादसा; राजस्थान में जगुआर फाइटर प्लेन क्रैश, चुरू के पास आसमान से गिरा, गिरते ही चीथड़े-चीथड़े, आग लगी भयावह! गुजरात में ब्रिज टूटने से अब तक 9 लोगों की मौत; डेड बॉडीज निकल रहीं, 6 लोग घायल मिले, रेस्क्यू ऑपरेशन में लगीं कई टीमें बड़ा हादसा! गुजरात में ओवर ब्रिज टूटा; कई वाहन नदी में गिरे, मौके पर अफरा-तफरी, राहत-बचाव कार्य के लिए NDRF बुलाई गई

हरियाणा में पति की हैवानियत: पत्नी ने सेक्स करने से मना किया तो 3 दिन तक बेल्ट से पीटा, पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया

Husband Beaten Up Wife With Belt For Refusing Sex in Haryana

Husband Beaten Up Wife With Belt For Refusing Sex in Haryana

Husband Beaten Up Wife With Belt For Refusing Sex in Haryana: महिलाएं अक्सर अपने पति की क्रूरता का शिकार होती हैं। खासकर सेक्स करने से मना करने पर। दरअसल, ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं और अब एक ऐसा ही मामला हरियाणा के रोहतक से सामने आया है। जहां एक महिला के पति ने उसे सिर्फ इसलिए 3 दिन तक बेल्ट के साथ बेरहमी से पीटा क्योंकि उसने सेक्स करने से मना कर दिया था। पीड़ित महिला का आरोप है कि, इस पूरी घटना में पति के साथ उसकी सास भी शामिल रही। पीड़िता ने पुलिस में पति और सास के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।

यह पढ़ें- बेटी का मां पर हमला; चाकू से गर्दन काटी, हरियाणा में नाराजगी ने लड़की को क्रूर बना दिया

दिल्ली की रहने वाली, लव मैरिज की थी

मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता दिल्ली की रहने वाली बताई जाती है और उसने लव मैरिज की थी। पीड़िता का कहना है कि, हाल ही के दिनों में उसके पति ने उसके साथ सेक्स करने की इच्छा जताई थी लेकिन उसने मना कर दिया। जिसके बाद पति की नाराजगी इतनी बढ़ गई कि उसने उसे पीटना शुरू कर दिया। पति उसे लगातार 3 दिन तक बेल्ट से पीटता रहा। इस दौरान वह भागकर मायके चली आई। जिसके बाद मायके वालों ने जब उसकी हालत देखी तो उसे अस्पताल ले गए। जहां उसे भर्ती किया गया।

यह पढ़ें- हरियाणा में पुलिस की रेड; होटलों में पहुंची तो छत से कूदने लगे युवक-युवतियां, मची भागम-भाग

पुलिस ने जांच शुरू की

फिलहाल, पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई को अंजाम दे रही है। पुलिस घटना को लेकर छानबीन कर रही है।

यह पढ़ें- क्रूरता से सेक्स करता है पति; हरियाणा में महिला ने पुलिस को सुनाई आपबीती, बोली- शारीरिक पीड़ा बहुत झेली है