लुधियाना सहित कई जिलों में आंधी के साथ तेज बारिश, देखें अब कैसा रहेगा मौसम

Barish

लुधियाना। Heavy rain with thunderstorm in many districts: पंजाब में मौसम ने एक बार फिर से करवट ली है। मौसम के तेवर देख किसान सहम गए हैं। शनिवार से वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होने के बाद सुबह चार बजे से ही पंजाब के कई जिलों मे तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है।

लुधियाना, जालंधर, होशियारपुर, पठानकोट सहित कई शहरों में लगातार बारिश हो रही है। बारिश व तेज हवाओं की वजह से ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है। सुबह से ही करीब 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं। इस दौरान बादल लगातार गरज रहे हैं। मौसम विभाग की मानें तो आज पूरा दिन बादल छाए रह सकते हैं और बारिश जारी रहेगी। इससे एक बार फिर ठंड बढ़ गई है।

दोपहर में आंधी आने की भी संभावना है। दूसरी तरफ आंधी और बारिश को लेकर किसान सहमे हुए हैं। उन्हें डर है कि बारिश और आंधी नहीं रुकी तो सरसो और गेहूं की फसल को नुकसान हो सकता है। क्योंकि सरसों लगभग पकने के कगार पर है। वहीं प्याज और आलू भी खेतों में है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी बादल छाए रह सकते है और तेज हवाओं के बीच बारिश हो सकती है।


गौरतलब है कि पंजाब में इस साल पहले दो महीनों में जमकर बारिश हुई है। इसके चलते मौसम में अभी तक ठंडक देखी जा रही है। आने वाले दिनों में अभी मौसम साफ होने के आसार नहीं दिख रहे। बारिश ने किसानों की चिंता को बढ़ा दिया है। बारिश के चलते अब दिन के तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है।