SA20 में घटी दिल दहला देने वाली घटना! कनपटी पर बंदूक रख इस वेस्टइंडीज खिलाड़ी से हुई लूटपाट
Fabian Allen Mugged at Gun Point
Fabian Allen robbed in South Afirca: वेस्टइंडीज के खिलाड़ी फैबियन एलन दक्षिण अफ्रीका में SA20 टूर्नामेंट खेलने के लिए गए हुए हैं लेकिन उनके साथ एक अप्रिय घटना देखने को मिली है। फैबियन एलन को बंदूक की नोक पर लूट लिया गया। घटना तब हुई जब वह अपने होटल से बाहर निकले थे। वह जोहांसबर्ग में थे। इस समय वह पार्ल रॉयल्स के लिए खेल रहे हैं।
बंदूकों से लैस हमलावर सैंडटन सन होटल के पास एलन का सामान लूटकर चले गए। एलन का फोन, बैग और कुछ अन्य निजी सामान लुटेरों ने छीन लिया। इससे टूर्नामेंट में खेल रहे अन्य खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी चिंता बढ़ गई है। क्रिकबज के अनुसार फ्रेंचाइजी के कुछ सूत्रों ने घटना की पुष्टि की है।
वेस्टइंडीज क्रिकेट के एक प्रतिनिधि ने एलन से सम्पर्क साधने के बाद राहत की सांस ली है। हालांकि पार्ल रॉयल्स फ्रेंचाइजी की तरफ से इस मामले पर कोई जवाब नहीं दिया है। खिलाड़ी से भी घटना के बारे में फ़िलहाल जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस इस मामले की तहकीकात कर रही है। SA20 में खिलाड़ियों की सुरक्षा को लेकर भी अब सवाल खड़े हुए हैं।
क्रिकेट वेस्टइंडीज के कोच आंद्रे कोली ने फैबियन एलन से सम्पर्क किया है। विंडीज के ही एक अन्य खिलाड़ी ओबेद मैकॉय के माध्यम से बातचीत हुई है। इसके बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट की चिंता समाप्त हुई। यह लीग का दूसरा सीज़न है, जो प्लेऑफ़ चरण में पहुंच गया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 10 फरवरी को खेला जाना है।
यह पढ़ें:
भारतीय टीम ने पाकिस्तान को घर में घुसकर चटाई धूल, वर्ल्ड ग्रुप में बनाई जगह, मिली अजेय बढ़त
टीम इंडिया में वापसी के लिए जमकर तैयारी कर रहा ये खिलाड़ी, क्या तीसरे टेस्ट में मिलेगी जगह?
श्रीलंका के विकेटकीपर ने लपका हैरतअंगेज कैच, देखकर चकरा जाएगा माथा, धोनी को भी भूल जाएंगे!