हरियाणा की डायरी: बुद्धिराजा की कर्म भूमि करनाल

Haryana Diary
संपादकीय पृष्ठ हेतु/सचित्र
प्रस्तुति:चंद्र शेखर धरणी
Haryana Diary: कांग्रेस की टिकट पर करनाल से लोकसभा के चुनाव लड़ चुके दिव्यांशु बुद्धिराजा ने अपनी राजनैतिक कर्म
भूमि करनाल को ही बना लिया है।उनका कहना है कि भविष्य में जो भी चुनावी शंखनाद होगा वहीं से होगा। एन एस यू आई के बाद युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष रह चुके बुद्धिराजा ने करनाल लोकसभा के चुनाव हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के दिग्गज नेता मनोहर लाल के खिलाफ लड़े थे।बुद्धिराजा की भविष्य की राजनीति भी अब कर्ण नगरी करनाल में ही केंद्रित हो गई है।अतीत में वह पंचकुला में काफी सक्रिय रह चुके हैं।जबकि मूल रूप से वह गोहाना के रहने वाले हैं।
सिंदूर की धूम
सेना द्वारा पाक के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्यवाही आपरेशन सिंदूर की धूम सब जगह है। राजनैतिक नेता इसमें जहां सत्ता पक्ष व सेना के साथ खड़े नजर आ रहे हैं ।वहीं देश में पीठ के पीछे से छुरा चलाने वाली आतंकी गतिविधियों के खिलाफ पूरा समाज भी एक जुट नजर आ आ रहा है।पहलगाम की घटना के सदमे से भले ही अभी समाज व जनता पूरी तरह नहीं उभरी है।मगर भारत के सिंदूर आपरेशन से सभी बेहद प्रभावित व खुश है।भारतीय सेना ने एक बार फिर से अपना पराक्रम का कमाल दिखाया है।
ब्लैकआउट
बहुत से युवा व जनता ऐसी है,जिन्हें ब्लैक आउट का अर्थ नहीं पता था।वर्तमान भारत पाक के माहौल में अनेकों जगह प्रशाशन ने ब्लैकआउट के ऑर्डर सुरक्षा के दृष्टिगत किए थे। हरियाणा,पंजाब जम्मू कश्मीर के पाक के साथ लगते बोर्डर एरिया व अन्य प्रमुख स्थानों पर लगातार हो रहे ब्लैक आउट में इसका अनुभव लोगों को दे दिया है।तनाव मय परिस्थितियों में युवा पीढ़ी के लिए पहले ऐसे अनुभव जीवन में मिले।प्रशाशन ने कोई भी कोताही कहीं नहीं की।
देश की बेटी,, म्हारी बहू नै बढ़ाया देश का मान
पहलगाम आतंकियों के कायराना हमले में शहीद हुए हरियाणा के वीर सपूत लेफ्टिनेंट विनय नरवाल सहित देश के 26 अन्य लोगों की की मौत का बदला बीती 7 मई पाकिस्तान आतंकवादी ठिकानों को ध्वस्त कर ऑपरेशन सिंदूर के तहत लिया गया। जिसमें देश की सामाजिक एकता के संदेश के साथ-साथ महिला सैन्य अधिकारियों को प्रेस वार्ता में रखकर पाकिस्तान को भी कड़ा संदेश देने का कार्य किया। वही इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में विंग कमांडर व्योमिका हरियाणा के भिवानी जिला के गांव की बापोड़ा बहू भी है जिस वजह से हरियाणा का भी देश में मान बढ़ा है।
जैसा नाम वैसा काम
व्योमिका का शाब्दिक अर्थ आकाश में रहने वाला अर्थात् आकाश की बेटी है। व्योमिका के नाम दुर्गम और देश के जोखिम भरे पहाड़ी क्षेत्र में लंबे समय तक उड़ान भरने के रिकॉर्ड दर्ज हैं। ऐसे में अपने नाम के अनुरूप व्योमिका पूर्ण रूप से आकाश की बेटी होने के मायनों को चरितार्थ कर रही हैं।
ये मोदी का भारत अनिल विज
पहलगाम में हुए हमले की के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध की गई कार्रवाई पर पूरा देश एकजुट हो गया है। वही इस कार्रवाई पर हरियाणा में गब्बर के नाम से मशहूर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहां की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहले दिन कहा था इस हमले में शामिल एक-एक दोषी को ठोका जाएगा।
नायब सरकार भी रख रही है हर गतिविधि पर नजर
मुख्यमंत्री नायब सैनी द्वारा मौजूदा स्तर पर समय-समय पर अधिकारियों से उच्च स्तरीय बैठकें की जा रही हैं। जिसमें सभी जिले के डीसी,,पुलिस कप्तान जरूरी दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। जिसके तहत सभी उपायुक्तों को पांच स्थिति में 5 लाख रुपए खर्च करने की करने की अतिरिक्त शक्तियां दी गई है। इसके अलावा खाने-पीने की समस्याओं की कालाबाजारी रोकने के लिए खाद्य आपूर्ति विभाग के आला अधिकारियों की विशेष कमेटी भी गठित कर दी गई थी।
पड़ोसी राज्य इस नाजुक वक्त में भी पानी पर राजनीति से नहीं आ रहा बाज
एक तरफ जहां देश पाकिस्तान के साथ सीमा पर लड़ाई में युद्ध के मुहाने पर खड़ा है। जिसके चलते पूरे देश का विपक्ष भी सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा। इसके बावजूद पंजाब सरकार द्वारा भाखड़ा डैम के पानी को छोड़ना तो दूर वहां गए भाखड़ा डैम के अध्यक्ष को भी बंधक बनाया गया है।
नागरिक सुरक्षा नियम
गृह विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार ने नागरिक सुरक्षा नियम, 1968 को पूरे राज्य में प्रभावी ढंग से लागू करने और निगरानी करने के लिए राज्य नागरिक सलाहकार कार्यान्वयन समिति का गठन किया है।विभागों के बीच बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने, आपातकालीन आपदाओं या प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने के लिए समिति का गठन किया गया है।समिति की अध्यक्षता हरियाणा के मुख्य सचिव करेंगे तथा वित्त आयुक्त, राजस्व तथा अतिरिक्त मुख्य सचिव, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग इसके उपाध्यक्ष होंगे। समिति के सदस्यों में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, गृह, सिंचाई एवं जल संसाधन, ऊर्जा, पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले तथा उच्च शिक्षा के अतिरिक्त मुख्य सचिवों के साथ-साथ उद्योग एवं स्कूल शिक्षा विभागों के प्रधान सचिव शामिल हैं।
जमाखोरी रोकने पर सरकार सख्त
हरियाणा सरकार ने प्रदेश में खाद्य वस्तुएं, पेट्रोल, डीजल, चारा और अन्य दैनिक जरूरतों जैसी आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति और वितरण बनाए रखने के संबंध में उपायुक्तों और सभी जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को निर्देश जारी किए हैं। खाद्य वस्तुएं, पेट्रोल, डीजल, चारा और अन्य दैनिक जरूरतों की वस्तुओं की जमाखोरी से संबंधित अफवाहों को संज्ञान में लेते हुए यह कदम उठाया गया है। राज्य में किसी प्रकार की आवश्यक वस्तुओं की कोई कमी नहीं है। अतः जनहित की सुरक्षा और आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता बनाए रखने के उद्देश्य से उपायुक्तों और जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रकों को सभी आवश्यक वस्तुओं की सुचारू आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
ड्रोंस उड़ाने पर हरियाणा में प्रतिबंध
हरियाणा की गृह सचिव सुमिता मिश्रा ने कहा है कि हमें यह सुनिश्चित करना है आम नागरिकों की एसेंशियल सर्विस में कोई रुकावट नही आए।नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट, एंड सिविल डिफेंस मैनेजमेंट एक्ट के बारे मंथन हुआ है।सभी जिला उपयुक्तो को 5-5 लाख रुपए अलॉट किए है।साथ ही एग्जिस्टिंग स्टॉक को चेक करने और स्टॉक ना करने बारे हिदायत दी गई है।नागरिक डायल 112 से सहायता के साथ साथ जानकारी ले सकते है।वाटर रिसोर्सेज पर सिक्योरिटी बढ़ा दी है अगर कोई संदिग्ध चीज मिलती है तो नागरिक इसकी सूचना पुलिस को दे।स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त की जाए, एम्बुलेंस सेवा भी बढ़ा दी जाए।लोकल लेवल पर अगर कोई रिक्त पद है तो डीसी उन्हें भर सके यह पावर भी उन्हें दी जाएगी।फायर क्रैकर्स पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है।आम नागरिक ड्रोंस नहीं उड़ा सकते है।अगर किसी जगह कोई स्थित है तो वहां के जिला उपायुक्त अलर्ट के मुताबिक फैसला लेंगे।
पाक पर विज का तंज
पाकिस्तान की तरफ से भारत पर ड्रोन से अटैक किए जाने पर ऊर्जा व परिवहन मंत्री अनिल विज ने पाकिस्तान पर तंज कसते हुए कहा कि अखाड़े में जो मजबूत पहलवान होता है वो पहले कमजोर पहलवान को उछल कूद करने देता है और जब टाइम आता है तो उठाकर धोबी पछाड़ मार देता है, वो ही हाल पाकिस्तान का है। अब ये सोच रहे है कि हम इन पतंगों से डर जाएंगे। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि जानकारी तो यहां तक आई है कुछ ड्रोन तो ऐसे थे जिनमें ये बारूद डालना भूल गए थे, ये सिर्फ दिखाना चाहते है। इसके साथ ही पाकिस्तान की तरफ से लंबी दूरी की मिसाइल छोड़े जाने पर उन्होंने कहा कि हमने उनकी मिसाइल को हवा में ही उड़ा दिया है। उन्होंने भारत के S-400 डिफेंस सिस्टम की भी जमकर तारीफ की।