राम मंदिर पर जैन मुनि गुप्ति सागर ने की थी भविष्यवाणी; 2018 में जो बोला था, वो अगले साल ही सच हो गया, आज महाराज जी खुश हैं
Gupti Dham Gupti Sagar Ji Maharaj On Ayodhya Ram Mandir
Gupti Dham Gupti Sagar Ji Maharaj: 2018 में दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में जब भारत के संतों का सम्मेलन हुआ था तो उस दौरान ही जैन मुनि गुप्ति सागर जी महाराज ने राम मंदिर को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी। गुप्ति सागर महाराज ने कहा था कि अयोध्या में राम मंदिर बनना राष्ट्र के लिए जरूरी है। महाराज जी ने कहा कि, उन्होने परमेश्वर का आभास करते हुए भविष्यवाणी की थी कि अयोध्या में राम मंदिर जरूर बनेगा, बनेगा, बनेगा। राम मंदिर में बनने से कोई नहीं रोक सकता।
महाराज जी की इस भविष्यवाणी के अगले साल ही साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने राम मंदिर बनाने का फैसला सुना दिया और आज का वो समय है जब अयोध्या में भव्य और विशाल राम मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उदघाटन करेंगे और वहां रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर गुप्ति सागर जी महाराज बेहद खुश हैं और पीएम मोदी की तारीफ कर रहे हैं।
गुप्ति सागर महाराज ने कहा- वहां मस्जिद थी ही कहां?
महाराज जी ने कहा- राम से ही देश का संविधान बना है