ग्रीन फ़ील्ड पब्लिक स्कूल, कुरुक्षेत्र में रंगारंग वार्षिक समारोह का भव्य आयोजन
- By Gaurav --
- Sunday, 28 Dec, 2025
Green Field Public School, Kurukshetra organised a colourful annual function.
कुरुक्षेत्र स्थित ग्रीन फ़ील्ड पब्लिक स्कूल में 27 दिसंबर को वार्षिक समारोह का आयोजन अत्यंत भव्य, अनुशासित एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस समारोह में विद्यालय के चेयरमैन श्री रोशन लाल गुप्ता, चेयरपर्सन श्रीमती सुदेश गुप्ता, प्रबंधक श्री वरुण गुप्ता एवं श्रीमती शिल्पी गुप्ता की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति डॉ० जस्टिस विक्रम अग्रवाल, न्यायाधीश, पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय रहे। इसके अतिरिक्त शहर के अनेक विद्यालयों के प्राचार्य, विभिन्न संस्थाओं से जुड़े गणमान्य व्यक्ति एवं ख्यातिप्राप्त डॉक्टर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता पर माल्यार्पण के साथ हुआ। इसके पश्चात कक्षा 8वीं के विद्यार्थियों द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई। पी.पी.-1 के नन्हे बच्चों ने मनमोहक स्वागत नृत्य से सभी का दिल जीत लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की श्रृंखला में ग्रेड-6 द्वारा कृष्ण लीला, ग्रेड-2 के बच्चों द्वारा बुद्धू-सा मन, ग्रेड-5 द्वारा ओल्ड एज होम, ग्रेड-4 द्वारा स्पोर्ट्स थीम तथा ग्रेड-9A द्वारा न्यू इंडिया जैसी प्रभावशाली प्रस्तुतियाँ दी गईं। देशभक्ति और प्रेरणा से ओतप्रोत “टेस्सी थॉमस: इंडिया’ मिसाइल वुमन” पर आधारित नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को विशेष रूप से प्रभावित किया। ग्रेड-1 द्वारा सैल्यूटिंग द एवरग्रीन धर्मेंद्र, ग्रेड-3 द्वारा ए वॉक थ्रू नेचर, ग्रेड-7A व 7B द्वारा सिंदूर ऑफ़ सैक्रिफ़ाइस तथा ग्रेड-9B द्वारा 'बाबुल की पुकार' जैसी भावनात्मक प्रस्तुतियों ने समारोह को ऊँचाइयों तक पहुँचाया। तकनीकी जागरूकता पर आधारित ग्रेड-10B की प्रस्तुति “AI: थिंक फर्स्ट, यूज़ स्मार्ट” ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर कर दिया। नृत्य प्रस्तुतियों में पी.पी.-2, ग्रेड-10A तथा ग्रेड-11 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत भांगड़ा एवं फ्यूज़न डांस (Echoes of Rhythm) ने कार्यक्रम में जोश और ऊर्जा भर दी। विद्यालय के चेयरमैन श्री रोशन लाल गुप्ता ने कहा कि “बच्चों का सर्वांगीण विकास ही हमारी शिक्षा दर्शन का मूल है।” प्राचार्या डॉ० सुमिता ठाकुर ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि माननीय न्यायमूर्ति डॉ. जस्टिस विक्रम अग्रवाल ने कहा कि “ग्रीन फ़ील्ड पब्लिक स्कूल संस्कार, अनुशासन और गुणवत्ता शिक्षा का उत्कृष्ट उदाहरण है।” कार्यक्रम के अंत में कक्षा I से V एवं कक्षा VI से XII तक के उन सभी विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए गए जिन्होंने शिक्षा, खेल और अन्य सांस्कृतिक गतिविधियों में विभिन्न पुरस्कार व रैंक प्राप्त किया है। प्राचार्या डॉ० सुमिता ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया गया। अभिभावकों ने कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि सभी प्रस्तुतियां भाव विभोर करने वाली थी परन्तु धर्मेंद्र को दी गई श्रद्धांजलि ने आंखों में आंसू ला दिए। कार्यक्रम में कोरियोग्राफर सुशील और भावना की अथक मेहनत दिखाई दे रही थी।संपूर्ण समारोह विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं प्रबंधन की लगभग एक माह की मेहनत का सजीव प्रमाण रहा, जिसकी सभी ने मुक्तकंठ से सराहना की।