हरदा ने कहा – POK के आखिरी कांटे को भी निकाले सरकार, इसमें पूरा देश है साथ

हरदा ने कहा – POK के आखिरी कांटे को भी निकाले सरकार, इसमें पूरा देश है साथ

Harish Rawat Praises Supreme Court Verdict on Article 370

Harish Rawat Praises Supreme Court Verdict on Article 370

Harish Rawat Praises Supreme Court Verdict on Article 370: जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 पर आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले का उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने स्वागत किया है। कहा, सुप्रीम कोर्ट ने इस देश के एक और कटु प्रसंग का सर्व स्वीकार्य समाधान निकाला है, इसके लिए कोर्ट को धन्यवाद दिया जाना चाहिए।

कहा, अब केंद्र सरकार को पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) का भी हल निकाल देना चाहिए, इस काम के लिए पूरा देश साथ है। अक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले पूर्व मुख्यमंत्री रावत ने कहा, अनुच्छेद 370 लागू करना कोई भूल नहीं थी, बल्कि जिस वक्त यह लागू किया गया, उस वक्त की ऐतिहासिक जरूरत थी।

कहा, पाकिस्तान के आक्रामक रवैये और कुछ वैश्विक शक्तियों के षड्यंत्र का मुकाबला करने के लिए कश्मीर की जनता को विश्वास में लेने के लिए अनुच्छेद 370 लागू किया गया था। समय के साथ हर सरकार ने अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हल्का किया। अब सुप्रीम कोर्ट ने एक सर्व स्वीकार्य समाधान निकाल दिया।

कहा, हमारा मानना है कि अब जब अनुच्छेद 370 का प्रसंग अंतिम रूप से समाप्त हो गया है। तब, पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) के अंतिम कांटे को भी उखाड़ फेंकना चाहिए। इसके लिए संसद का संकल्प भी है। पीओके भारत का अभिन्न हिस्सा है। आज का पाकिस्तान आर्थिक रूप से विपन्न, टूटा और बंटा हुआ पाकिस्तान है। पीओके में भी असंतोष है। इस कांटे को भी सरकार निकाल बाहर करे।

यह पढ़ें:

सीएम धामी की घोषणा, 9400 पीआरडी जवानों को मिलेंगी दो मुफ्त वर्दी, मानदेय और भत्ता भी बढ़ाया

भाजपा के वरिष्ठ नेता मोहन सिंह 'गांववासी' का निधन, सीएम धामी ने जताया शोक

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरूआत, PM मोदी की शादी को लेकर युवाओं से खास अपील