चार लोगों के पेट में मिला सोना: सऊदी से लौटे सात का रास्ते से अपहरण, पेट चीर निकालने वाले थे; पहुंच गई पुलिस

300 Grams Gold Found From Abdomen
मुरादाबाद: 300 Grams Gold Found From Abdomen: मुरादाबाद पुलिस ने सऊदी अरब से लौटे चार लोगों को बदमाशों के चंगुल से छुड़ाया. बदमाश इनके पेट को चीरकर सोना निकालना चाहते थे. इनके पेट में मिले कैप्सूल में 300 ग्राम सोना पाया गया. वहीं दो लोगों के पेट में सोना नहीं मिला. शुक्रवार को पेट में सोना होने की सूचना मिलने पर बदमाशों ने कार के ड्राइवर समेत सात लोगों का अपहरण किया था.
सऊदी अरब में नौकरी करते हैं छह लोग: पुलिस ने सभी को किसी तरह छुड़ा लिया. शनिवार को पुलिस ने इन लोगों का जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में चार लोगों के पेट में सोना होने की पुष्टि हुई. एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि रामपुर जिले के टांडा बादली निवासी शाने मोहम्मद नावेद, जाहिद अली, आलम, मुतल्लवी, अजहरुद्दीन और जुल्फेकार सऊदी अरब में नौकरी करते हैं. शुक्रवार को सभी लोग सऊदी से दिल्ली लौटे. बदमाशों को इनके पास सोना होने की भनक लग गयी और उन्होंने इन सभी का अपहरण कर लिया.
बदमाशों को मिली थी सही सूचना, 4 के पास मिला सोना: छह लोगों में से 4 लोगों के पेट में से 300 ग्राम से ज्यादा सोने के कैप्सूल आमाशय से निकाले गए. दो लोगों के पास कुछ भी नहीं पाया गया. वहीं 4 लोगों के पास से सोना निकला. इनके खिलाफ सोना तस्करी का केस दर्ज किया गया है. एनिमा के जरिये सोने के बाकी कैप्सूल निकालने का प्रयास किया जा रहा है. रामपुर जनपद के टांडा के रहने वाले सभी सोना तस्करों को कड़ी पुलिस सुरक्षा में जिला अस्पताल में रखा गया है.
किस्मत से बची जान, पेट चीरने जा रहे थे बदमाश: बदमशों को सूचना मिली थी कि यह लोग सऊदी अरब से सोना तस्करी करके ला रहे हैं. अपहरण के बाद बदमाश इनका पेट चीरकर सोना निकालने की तैयारी कर रहे थे. तभी एक व्यक्ति मौके से फरार हो गया. शोर मचाने पर गांव वाले आ गए. मौके पर पुलिस भी पहुंच गयी. भाग रहे बदमशों में से दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में गिरफ्तार कर लिया. बाकी बदमाश फरार हो गए. उनकी तलाश पुलिस कर रही है.
अल्ट्रासाउंड से खुली सोना तस्करी की पोल: पुलिस ने बदमाशों के चुंगल से छुड़ाए 6 लोगों का जब प्राइवेट अल्ट्रासाउंड करवाया तो पता चला कि बदमाशों को सही जानकारी थी. सऊदी अरब से आने वाले छह में से चार लोग शाने आलम, मूतल्ल्वी, अजरुद्दीन और जुल्फेकार के पेट में बड़ी मात्र में सोने के कैप्सूल मौजूद मिले. नावेद और जाहिद के पेट में सोना नहीं निकला.
एक कैप्सूल में 25 ग्राम सोना निकला: शनिवार को चारों सोना तस्कारों को पुलिस कड़ी सुरक्षा में जिला अस्पताल लेकर पहुंची. डॉक्टरों ने इन चारों को भरपूर खाना के साथ कुछ दवाइयां दीं. इसके बाद इनके अमाशय से 9 सोने के कैप्सूल निकाले गए. डॉक्टरों ने बताया की इनके पेट में बड़ी संख्या में सोने के कैप्सूल हैं. अभी तक 300 ग्राम सोना निकाला गया है. एक कैप्सूल का वजन 25 ग्राम है. डॉक्टर एनिमा के जरिये बाकी के कैप्सूल निकालने का प्रयास कर रहे हैं.
सोने के नौ कैप्सूल निकाले गये, बाकी निकालने की कोशिश: एसपी सिटी रणविजय सिंह ने बताया की सऊदी अरब से लौटे सभी 4 लोगों के पेट में जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड के बाद सोना होने की पुष्टि हुई है. अभी सोने के 9 कैप्सूल पेट से निकाले गए हैं. डॉक्टर बाकी कैप्सूल निकालने का प्रयास कर रहे हैं. इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कस्टम विभाग को इसकी जानकारी दे दी गयी है.
बदमाशों ने सऊदी से आये तस्करों का किया था अपहरण: शुक्रवार को रामपुर जनपद टांडा के रहने वाले मो नावेद, शाने आलम, मूतल्ल्वी, जाहिद और जुल्फेकार सऊदी वापस दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरे. वहां से एक रामपुर की टैक्सी में सवार होकर अपने घर के लिए चल दिए. मुरादाबाद लखनऊ हाइवे पर पुराने टोल प्लाजा पर दो कार सवार लोगों ने उनकी गाड़ी को रुकवा लिया.
सभी को फॉर्म हाउस पर ले गये थे बदमाश: अपने आपको जांच एजेंसी वाला बताकर उनके सामान की चेकिंग करने लगे. कार सवार सभी 6 लोगों को हथियार के बल पर अपहरण कर रोंडा रोड पर एक फार्म हॉउस पर ले आये. अपहरणकर्ताओं को शक था की सऊदी से यह लोग अपने पेट में सोने की गोलियां छिपा कर लाये हैं. फार्म हॉउस पर पहले से ही खाने और कुछ दवाई की व्यवस्था कर रखी थी.
बदमाशों की पुलिस के साथ हुई मुठभेड़: पेट से सोना नहीं निकलने पर बदमाश इनके पेट चीर कर सोना निकालने की बात करने लगे. तभी इनके चुंगल से एक व्यक्ति भाग निकला. उसने बाहर आकर शोर मचा दिया. गांव वाले मौके पर पहुंच गये. किसी ने पुलिस को भी बुला लिया.
चार बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकले: पुलिस ने एनकाउंटर में 2 बदमाशों को धर दबोचा. बाकी के 4 बदमाश भागने में कामयाब हो गए. पकड़े गए बदमाशों में एक उत्तराखंड के काशीपुर और दूसरा मुरादाबाद के रामपुर दोराहे का रहने वाला है. एनकाउंटर में घायल हुए बदमाशों को पुलिस ने उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.