मंडप से गर्लफ्रेंड ने दूल्हा किया किडनैप, दुल्हन करती रही वरमाला का इंतजार, मोहब्बत में दबंगई की अनोखी वारदात
Girlfriend Kidnapped the Groom from the Mandap
झांसी: Girlfriend Kidnapped the Groom from the Mandap: झांसी के रक्सा थाना क्षेत्र के डेली गांव में एक दिलचस्प घटना सामने आई है, जहां शादी के मंडप में पहुंचकर प्रेमिका ने दूल्हे को ही अगवा कर लिया. प्रेमिका ने दूल्हे को अपनी कार में डालकर सीधे थाने पहुंचा दिया, जहां दोनों पक्षों के बीच लंबी पंचायत हुई. प्रेमिका का दावा था कि उसके और दूल्हे के बीच 10 साल से प्रेम प्रसंग चल रहा है. अंत में समझौते के बाद प्रेमिका दूल्हे को लेकर मध्यप्रदेश के दतिया स्थित अपने गांव चली गई, जहां दोनों की शादी होने वाली है.
दूल्हे ने किया था शादी का वादा
प्रेमिका ने बताया कि वह और दूल्हा सनी पिछले 10 साल से एक-दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे. सनी ने उससे शादी करने का वादा भी किया था, लेकिन अब वह दूसरी लड़की से शादी कर रहा था. जैसे ही उसे इस बात की भनक लगी वह सीधे वहां आ धमकी जहां उसके प्रेमी की शादी हो रही थी. प्रेमिका ने सख्त फैसला लिया और कहा कि वह ऐसा नहीं होने देगी. अपनी पूरी मेहनत और दोस्तों की मदद से उसने सनी को मंडप से उठाया और थाने लेकर पहुंची.
थाने में हुई लंबी पंचायत
थाने में दोनों परिवारों के बीच घंटों चली पंचायत के बाद, आखिरकार सनी ने युवती से शादी करने को लेकर अपनी रजामंदी दी. युवती ने सनी से अपनी शादी का वादा लिया और उसे मध्य प्रदेश स्थित दतिया अपने घर लेकर चली गई, जहां अब दोनों की शादी की तैयारियां हो रही है. रक्सा थानाध्यक्ष शिवकुमार के ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच सुलह हुई और समझौता होने के बाद दूल्हे सनी को लेकर उसकी प्रेमिका अपने गांव दतिया चली गई. अब वहां दोनों की शादी होगी. पुलिस का कहना है कि मामला पूरी तरह से समझौते के बाद हल हो गया है. इस दिलचस्प घटनाक्रम में दोनों परिवारों की सहमति से फैसला हुआ.