Gift of cashless ticket vending machine on completion of 10 years of Noida Metro
BREAKING
हरियाणा में IAS और HCS अफसरों के तबादले; सोनीपत समेत 2 जिलों में नए DC लगाए, अब किस अफसर को क्या चर्चा, लिस्ट अहमदाबाद प्लेन में सवार थे पूर्व सीएम विजय रूपाणी; हादसे में जान गई या बची? जानिए अब तक क्या अपडेट, लास्ट तस्वीर सामने आई खौफनाक! बम की तरह फटा प्लेन, भीषण आग का गुबार; अहमदाबाद प्लेन क्रैश का वीडियो भयानक, एयर इंडिया का हेल्पलाइन नंबर जारी अहमदाबाद में प्लेन क्रैश, 200 से ज्यादा यात्री सवार थे; टेकऑफ के बाद हादसा, मौके पर अफरातफरी, रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा, वीडियो ओडिशा में जगन्नाथपुरी मंदिर के पुजारी की हत्या; मर्डर की वारदात CCTV कैमरे में कैद, भारी सुरक्षा भी भेद गया कातिल, सनसनी

नोएडा मेट्रो के 10 साल पूरे होने पर कैशलेस टिकट वेंडिंग मशीन का तोहफा

Gift of cashless ticket vending machine on completion of 10 years of Noida Metro

Gift of cashless ticket vending machine on completion of 10 years of Noida Metro

Gift of cashless ticket vending machine on completion of 10 years of Noida Metro- नोएडा। नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (एनएमआरसी) के 10वें स्थापना दिवस के मौके पर नोएडा मेट्रो में सफर करने वालों को खास तोहफा मिला है। एनएमआरसी के सभी स्टेशनों पर कैशलेस टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई है। इसके लगने से अब मुसाफिर लाइन में लगकर टिकट लेने के झंझट से बच सकेंगे।  

एनएमआरसी ने अपने 10वें स्थापना दिवस पर सभी मेट्रो स्टेशनों पर कैशलेस टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) स्थापित की है। एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने इन मशीनों का उद्घाटन किया। इसका फायदा नोएडा मेट्रो में सफर करने वाली यात्रियों को मिलेगा। वर्तमान में नोएडा मेट्रो में करीब 60 हजार यात्री प्रतिदिन यात्रा करते हैं।

एनएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. लोकेश एम ने बताया कि एनएमआरसी के 10 साल पूरे होने के अवसर पर यह एक महत्वपूर्ण कदम है। नई व्यवस्था से यात्रियों को टिकट काउंटर पर लंबी कतारों में खड़े होने से राहत मिलेगी। ये मशीनें पूरी तरह से कैशलेस हैं और यूपीआई पेमेंट के माध्यम से टिकट जारी करेंगी। यात्री इन मशीनों से सिंगल जर्नी, रिटर्न जर्नी और ग्रुप टिकट खरीद सकते हैं। टिकट क्यूआर कोड के रूप में जारी किया जाएगा, जो काउंटर से मिलने वाले पेपर टिकट के समान ही होगा।

लोकेश एम ने बताया कि एक्वा लाइन के 21 स्टेशनों पर कुल 88 टिकट वेंडिंग मशीन लगाई गई हैं। स्टेशनों पर यात्रियों की संख्या के आधार पर मशीनों का वितरण किया गया है। सेक्टर-51 स्टेशन पर सबसे अधिक 15 मशीनें लगाई गई हैं, जबकि परी चौक और नॉलेज पार्क-द्वितीय स्टेशन पर प्रत्येक पर 8-8 मशीनें स्थापित की गई हैं।

नोएडा मेट्रो के प्रोजेक्ट जीएम पंकज कुमार ने बताया कि भविष्य में इन मशीनों के माध्यम से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे यात्रियों को छुट्टे पैसों की समस्या से भी निजात मिलेगी। मशीनों को स्टेशनों पर इस तरह से स्थापित किया गया है कि टिकट काउंटरों पर भीड़ न हो। टिकट वेंडिंग मशीनों की स्थापना से न केवल यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि यह कदम एनएमआरसी के डिजिटल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।