फ्रीकी-फायर (अनूठी आग) - पहली मैनेजमेंट कॉमिक्स के रोचक अंश

फ्रीकी-फायर (अनूठी आग) - पहली मैनेजमेंट कॉमिक्स के रोचक अंश

Freaky-Fire

Freaky-Fire

NPD (New Political Dynamics) - नए युग की राजनीति की नई चुनौतियों को समझाता एक नया पाठ्यक्रम।

Freaky-Fire: आज NPD (New Political Dynamics) नाम के एक नए कोर्स की रूप रेखा मोशी के सामने राखी जाएगी। ये पो-लीडर्स का एक महत्वपूर्ण कोर्स है। अंगोम, मणिपुर से आये नवयुवक ने इसे तैयार किया है जो कैथरीन की टीम का एक सदस्य है । बेचारा आज इस कोर्स को मोशी को प्रेजेंट करने जा रहा है, इसलिए काफी नर्वस है। कैथरीन ने बेचारे साढ़े तीन वर्ष के अनुभवी बच्चे को इसे प्रेजेंट करने के लिए मेरे सामने खड़ा कर दिया। वैसे तो ये ठीक बात है, छोटों को अवसर देना चाहिए लेकिन एक लीडर को सेंसिटिव मुद्दों पर खुद बात करनी चाहिए। बस इसी कारण से मैं कैथरीन को आज अपने व्यंग का निशाना बनाया। 

कैथरीन होलसकर, पो'लीडर्स में कंटेंट हेड है। कैथरीन अमेरिका और यूरोप में काफी घूम चुकी है और कई देशों में काम कर चुकी है। इसके पिता फ्रांसीसी और माँ ब्रिटेन से हैं और वो परिवार की सबसे छोटी सदस्य है। कैथरीन की काफ़ी रुचि लेख और कहानियां लिखने में है हालांकि उसने लॉ की पढ़ाई भी की है।

मैं समय का बहुत पाबंद हूँ, इतना कि मेरी इस आदत से कई लोग मुझसे चिढ़ते भी हैं। आज मीटिंग रूम में सभी डिपार्टमेंट हेड्स उपस्थित हैं। मैं मीटिंग के लिए 2-3 मिनट लेट हो रहा था इसलिए मैंने कैथरीन को मैसेज कर दिया था, लेकिन उसने मेरा मैसेज पढ़ा ही नहीं। ख़ैर, मैं लगभग समय पर था। अंगोम ने NPD कोर्स को काफ़ी अच्छे से लिखा था। कोर्स में क्या-क्या टॉपिक्स रखने चाहिए, स्ट्रक्चर क्या होना चाहिए, कैसे पढ़ना चाहिए - सभी बातों को सही-सही ढंग से लिखा था। कोर्स की भाषा भी सरल थी। मुझे नवयुवक के आत्म-विश्वास ने भी बहुत प्रभावित किया, जिस तरह से वो बोल रहा था, अपने विषय को समझा रहा था और मेरे प्रश्नों के उत्तर उसने जैसे दिए- इन सभी बातों से मैं आश्वस्त हो गया कि अंगोम इस नए कोर्स को अच्छे से डेवेलोप कर पाएगा। अंगोम ने बताया कि ये नया पाठ्यक्रम आज के राजनीतिज्ञों को नए युग की लीडरशिप विधाओं (कलाओं) को सीखने और सीखकर स्वयं को सुरक्षित रखने में सहायता करेगा। आज की राजनीति में नई-नई चुनौतियां आ रही हैं जैसे कि वोटर्स या मतदाता संजीदा होकर कभी-कभी आक्रामक भी हो जाते हैं ऐसे में एक राजनीतिज्ञ को स्वयं को सुरक्षित रखने के गुण आने चाहिए।

पो-लीडर्स में हम सभी किसी भी कोर्स या पाठ्यक्रम को बहुत ही वैज्ञानिक ढंग से देखते और लिखते हैं। पहले तो एक रिसर्च किया जाता है और सभी आवश्यक जानकारी को बारीकी से समझा जाता है उसका आंकलन भी किया जाता है। उसके बाद कोर्स के ढाँचे एवं स्वरूप के विषय में सोचा जाता है। इसे बनाते समय कई बार रिव्यु किया जाता है। इसके बाद ही इसे लोगों के लिए प्रस्तुत किया जाता है।

आज मैं बहुत खुश हूँ, अब कल से मैं ये कहानी दूसरे तरह से आपसे साझा करूंगा, धन्यवाद!

यह पढ़ें:

फ्रीकी-फायर (अनूठी आग) - पहली मैनेजमेंट कॉमिक्स के रोचक अंश

फ्रीकी-फायर (अनूठी आग) - पहली मैनेजमेंट कॉमिक्स के रोचक अंश

फ्रीकी-फायर (अनूठी आग) - पहली मैनेजमेंट कॉमिक्स के रोचक अंश