फ्रीकी-फायर (अनूठी आग) - पहली मैनेजमेंट कॉमिक्स के रोचक अंश

फ्रीकी-फायर (अनूठी आग) - पहली मैनेजमेंट कॉमिक्स के रोचक अंश

Freaky-Fire

Freaky-Fire

सलोस मोरेत्ती पो-लीडर्स के सीनियर सेल्स मैनेजर (एस एस एम) 

Freaky-Fire: सलोस के केबिन से काफी तेज़ आवाज़ आ रही है। आह, आश्चर्य है आज वो अपनी सेल्स टीम के किसी सदस्य को डांट रहा है। सलोस कम ही गुस्सा करता है। सलोस शाम को अपनी टीम के साथ एक रिपोर्टिंग कांफ्रेंस कॉल करता है। इसकी टीम के लोग पूरे देश में फ्रेंचाइज़ी बना रहे हैं। पो'लीडर्स 'मोशी खोखा' के नाम से छोटी सी जगह पर एक स्टडी सेण्टर बना रही है, जहाँ पर युवा जाके अपनी  ऑनलाइन परीक्षा ले सकते हैं और अपने प्रश्नों के उत्तर पूछ सकते हैं, करियर कॉउंसलिंग ले सकते हैं। सलोस के प्लान के हिसाब से सारा काम कुछ धीरे चल रहा है। 

सलोस एक विश्वसनीय और वर्कोहलिक (काम मैं डूबा रहनेवाला) इंसान है। यह एक प्रोजेक्ट मैनेजर के साथ-साथ पीपुल मैनेजर भी है, जो अपनी टीम के लोगों का बहुत ख्याल रखता है। सलोस वास्तव में सेल्स में आना नहीं चाहता था और जब मैं इससे मिला तो इसने सेल्स करने से साफ़ मना कर दिया लेकिन मुझे इससे बात करके और इसके जीवन को जानकार लगा कि मुझे मेरी कंपनी के लिए सलोस जैसा ही सेल्स का सदस्य चाहिए। शुरू में मुझे लगा कि मैं गलत हूँ लेकिन आज मैं यह कह सकता हूँ कि ट्रेनिंग को बेचने के लिए सलोस से बेहतर मुझे कोई दूसरा नहीं मिल सकता था।

सलोस स्पेन और इटली - दोनों देशों में काफी वक़्त बिता चुके हैं। इनका जन्म तो मैक्सिको में हुआ लेकिन ये वहां सिर्फ 1 साल ही रह सके। इनकी माँ मेक्सिको से थीं और पिताजी स्पेन से, लेकिन माता-पिता के सम्बन्ध कुछ ठीक न होने के कारण, सलोस के पिता एक दिन 1 साल के सलोस को लेकर स्पेन चले गए। वहाँ सलोस ने स्कूल किया और कमर्शियल आर्ट्स की पढ़ाई के लिए ये अपनी बुआ के पास इटली आ गए। इनकी बुआ के ना तो पति जीवित थे और ना ही उनकी कोई औलाद थी, इसलिए उन्होंने सलोस को अपने पास बुला लिया।

सलोस को भारत की कला का ज्ञान इटली में मिला, जब वो वहाँ पर आर्ट्स से ग्रेजुएशन कर रहा था। सलोस को भारतीय परिवार, भारत की सामाजिक संरचना, अलग-अलग मौसम और त्यौहार बहुत रोमांचक लगते थे। वो यहाँ मधुबनी और फाड कला को समझने और सीखने आए थे। मैं जब इनसे मिला तो वो राजस्थान से फाड कला के गुण सीखकर बिहार जा रहे थे और कुछ दिनों के लिए दिल्ली में घूमने के लिए रुके थे। एक कलाकार आज सेल्स का काम कर रहा है, कमाल है!

तो अब तक आपने मेरे अदृश्य गुरु (एस-सान), पो'लीडर्स के वाईस प्रेजिडेंट विशि प्रधान, जनरल मैनेजर गिन्नी मोटरवाला और सीनियर सेल्स मैनेजर सलोस मोरेत्ती के विषय में जाना। अभी और सदस्यों को जानना है और साथ ही कहानी को आगे बताना है।

समय मिले तो आप सभी प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और पीपुल मैनेजमेंट के विषय में इंटरनेट पर थोड़ा पढ़ लीजियेगा और यदि कोई प्रश्न हो तो मुझे mrmoshy2014@gmail.com पर लिख कर पूछ लीजियेगा - धन्यवाद।

यह पढ़ें:

फ्रीकी-फायर (अनूठी आग) - पहली मैनेजमेंट कॉमिक्स के रोचक अंश

Education: पेशेवर शिक्षा इतनी सस्ती, गंभीर विषय और मस्ती?

Career: कैरियर की दाल में 'प्रबंधन' का तड़का...!