Career & Management
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

Career: कैरियर की दाल में 'प्रबंधन' का तड़का...!

Career & Management

Career & Management

Career & Management- नमस्ते पाठकों! सबसे पहले आप सभी के लिए कुछ रोचक तथ्य - क्या आप जानते हैं कि विश्व भर में कई विश्वसनीय संस्थानों ने 'प्रबंधन' यानि कि 'मैनेजमेंट' की जानकारी को हरेक कैरियर के लिए ज़रूरी माना है? पिछले एक दशक से ऐसे कई अनुसंधानों की जानकारियों को लेख के रूप में प्रकाशित करके ये साझा किया गया कि विश्व बाज़ार के लिए मैनेजमेंट की स्किल्स कितनी आवश्यक है। लेकिन भारत में मैनेजमेंट (प्रबंधन) की शिक्षा देने वाले अच्छे संस्थान पांच से छः हज़ार ही हैं साथ ही यहाँ पढ़ने के लिए एक विद्यार्थी का कम-से-कम २ लाख से ऊपर का खर्चा होने की संभावना होती है।

अब ऐसे शिक्षा के बाज़ार में आर्थिक रूप से कमज़ोर परिवार के होनहार युवाओं को अपने कैरियर को बनाने के लिए होनेवाले खर्चे का जुगाड़ करने के लिए ना जाने क्या-क्या करना पड़ता है। लेकिन हर प्रकार के त्याग के बाद भी बहुत से युवा अपने सपने का दमन करके जीवन से एक समझौता कर लेते हैं। तो ये थे कुछ रोचक आंकड़े एवं तथ्य, हाँ ये तथ्य निराशाजनक तो हैं, लेकिन क्या इस परिस्थिति को परिवर्तित नहीं किया जा सकता है?...किया जा सकता है! आवश्यकता है तो समाधान ढूंढने का प्रयत्न करने की। मैंने भी ऐसे ही प्रयत्न का बीड़ा आज से कई वर्ष पूर्व उठाया और एक ऐसा समाधान ढूँढा जिससे कि भारतवर्ष का हरेक युवा घर बैठे, अत्यंत सस्ते खर्च में 'प्रबंधन' की पढ़ाई मनोरंजक ढंग से कर सकेगा।

सबसे पहले मैं मेरा परिचय दे दूँ...मैं हूँ मोशी...मोशी मत्सुई। मैं एक ट्रेनिंग कंपनी चलाता हूँ और मैंने सोचा क्यों ना मेरे ऑफिस में होनेवाली प्रत्येक घटना को एक कहानी के रूप में आप सभी से साझा किया जाए जिससे कि आप ना सिर्फ़ प्रोफेशनल जीवन को जान सकें बल्कि प्रबंधन के विभिन्न गुणों को भी समझ सकें। इस प्रकार से मैंने विश्व की प्रथम मैनेजमेंट (प्रबधन) कॉमिक्स को प्रकाशित करके आप सभी से साझा करने का निश्चय किया। इस प्रयोजन को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए अब 'अर्थ-प्रकाश' ने अपने प्रत्येक प्रकाशन में मेरी इन्ही कहानियों के कुछ महत्त्वपूर्ण अंश को प्रकाशित करने हेतु स्थान देने का संकल्प  लिया है। मैं अर्थ-प्रकाश के संस्थापक का ह्रदय से आभारी हूँ। यह अपने आप में एक अनूठा प्रयोग है जो आप सभी विद्यार्थियों के लिए आज से प्रारम्भ किया जा रहा है - मोशी