योगी कैबिनेट की मंजूरी, सीएम फेलो योजना से जुड़े अभ्यर्थियों को मिलेगा विशेष आरक्षण लाभ
UP Cabinet Meeting
लखनऊ : UP Cabinet Meeting: योगी आदित्यनाथ कैबिनेट ने गुरुवार को प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के हित में एक प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। सीएम फेलो के तहत अब उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के तहत होने वाली भर्तियों में आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट और अनुभव के आधार पर भारांक मिलेंगे।
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई मंत्रिपरिषद की बैठक सबसे महत्वपूर्ण प्रस्ताव प्रतियोगी छात्र-छात्राओं के हित में पास किया गया। मुख्यमंत्री फेलो के तहत युवाओं को उत्तर प्रदेश सरकार की भर्तियों में विशेष राहत दी गई है।
सीएम फेलो को अब को उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPSC) और अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) के तहत होने वाली भर्तियों में आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट मिलेगी।
इसके साथ ही उनके अनुभव के आधार पर अतिरिक्त वेटेज (भारांक) भी दिया जाएगा। प्रदेश सरकार का मानना है कि इसे प्रतिभाशाली युवाओं को प्रशासनिक अनुभव का लाभ मिलेगा और वे बेहतर ढंग से प्रतियोगी परीक्षाओं में भाग ले सकेंगे।