पहले टेंपो और कार में टक्कर, फिर पीछे से आए डंपर ने कुचला; 4 लोगों की दर्दनाक मौत

पहले टेंपो और कार में टक्कर, फिर पीछे से आए डंपर ने कुचला; 4 लोगों की दर्दनाक मौत

Four people including Three Brothers Died

Four people including Three Brothers Died

मथुरा। Four people including Three Brothers Died: वृंदावन से सटे रामताल-वृंदावन मार्ग स्थित नगला कीकी पर शनिवार दोपहर एक दर्दनाक हादसा हो गया। तेज रफ्तार थार कार की सामने से आ रहे ऑटो से भिड़ंत हो गई। ऑटो सवार पांच लोग सड़क पर गिर गए और पीछे से आ रहे मिट्टी भरे डंपर ने तीन सगे भाइयों और ऑटो को कुचल दिया।

चारों की मौके पर मृत्यु हो गई। शव बुरी तरह क्षतिग्रस्त होने के कारण कई घंटे तक इंदौरर निवासी तीनों भाइयों की पहचान नहीं हो पाई। ऑटो सवार एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे में चार लोगों की मौत

इंदौर के रहने वाले तेजू शर्मा ने वृंदावन आर्चिड में मकान बनवाया है। पांच मई को यहीं से वह अपने बेटे तनिश की शादी कर रहे हैं। शादी समारोह में शामिल होने के लिए तेजू के मामा तीन सगे भाई प्यारेलाल शर्मा, मुकेश शर्मा और हुकुमचंद परिवार के साथ इंदौर से शनिवार सुबह मथुरा पहुंचे थे। शाम को मंडप का कार्यक्रम होना था। तीनों सगे भाई दोपहर को भतीजे शिवम शर्मा के साथ मंदिरों के दर्शन के लिए निकले थे।

जैंत थाना क्षेत्र के रामताल वृंदावन मार्ग स्थित गांव नगला कीकी के समीप थार कार ने ऑटो को सामने से टक्कर मार दी। हादसे में ऑटो चालक समेत पांचों सड़क पर जा गिरे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार में आए मिट्टी से भरे डंपर ने तीन सगे भाइयों व ऑटो चालक को कुचल दिया।

मौके पर ही चारों की मौत हो गई

इससे चारों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सिर के बल दूर गिरने से शिवम गंभीर घायल हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि तीन सगे भाई व टेम्पो चालक डंपर टायरों में बुरी तरह से फंस गए। तीनों सगे भाइयों के चेहरे तक कुचल गए। इससे उनकी पहचान होना भी मुश्किल हो गया। हादसे को देख राहगीरों के रौंगटे खड़े हो गए।

सूचना पर एसपी यातायात मनोज कुमार, सीओ सदर संदीप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने तीनों क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। साथ ही शवों को मोर्चरी व घायल को सिटी अस्पताल में भर्ती कराया।

मोबाइल पर फोन आने से भाइयों की हुई पहचान

पुलिस ने ऑटो के नंबर से चालक की पहचान साबिर निवासी जयसिंहपुरा खादर थाना गोविंद नगर के रूप में की। वहीं घायल शिवम के पास मिले फोन पर एक स्वजन मयंक का फोन आने पर पुलिस ने उनको सूचना दी। इसके बाद तीनों सगे भाइयों की पहचान हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर शादी समारोह के घर पर मातम पसर गया। घटना की सूचना पर जिलाधिकारी सीपी सिंह मोर्चरी पहुंचे, यहां स्वजन को आर्थिक मदद का आश्वासन दिया।