गोरखपुर में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली- एसपी आफिस के सामने लूट कर मचाई थी सनसनी
BREAKING
'अगर शेख हसीना को हमें न सौंपा गया तो...' बांग्लादेश विदेश मंत्रालय ने भारत को जारी किया कड़ा बयान, इंडिया से भी स्टेटमेंट जारी भारतीय सेना प्रमुख का बड़ा बयान; कहा- ऑपरेशन सिंदूर तो बस एक ट्रेलर था, हमें लंबे युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए, चीन पर भी बयान पूर्व PM शेख हसीना को मौत की सजा; बांग्लादेश की अदालत ने फांसी देने का दिया आदेश, मानवता के खिलाफ अपराध में दोषी करार भयानक मंजर! खदान धंसने से 70 लोगों की मौत; हादसे से दहल उठा ये देश, सामने आया VIDEO बेहद डरावना, मची चीख-पुकार हाहाकार! सऊदी अरब में बहुत भीषण हादसा; 40 से ज्यादा भारतीयों की मौत, तेल टैंकर से टकराई बस, हेल्पलाइन नंबर हुए जारी

गोरखपुर में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली- एसपी आफिस के सामने लूट कर मचाई थी सनसनी

गोरखपुर में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़

गोरखपुर में बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली- एसपी आफिस के सामने लूट कर मचाई थी स

गोरखपुर में रविवार तड़के पुलिस का दो लुटेरों से आमना-सामना हो गया। पुलिस को देखते ही बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल हो गए हैं। दोनों के पैर में गोली लगी है।

मुठभेड़ के बाद एसएसपी डॉ. विपिन तांडा व एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई मौके पर पहुंच गए और बदमाशों से जानकारी ली। गोरखपुर में बीते 10 दिनों के अंदर यह दूसरी मुठभेड़ है।

रामगढ़ताल पुलिस, स्वाट व एसओजी की रविवार तड़के करीब तीन बजे चिड़ियाघर के पास मुखबिर की सूचना पर गश्त कर रही थी। तभी दो लुटेरे बाइक से आते दिखे। पुलिस के रोकने पर दोनों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी खुद को बचाते हुए जवाबी कार्रवाई की। पुलिस की गोली भाग रहे बदमाशों के पैर में लग गई और वह गिर कर गए, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें हिरासत में लेकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया।

एसएसपी ने बताया कि दोनों बदमाशों की पहचान मनोज और अजीत उर्फ सोने बाबा के रूप में हुई है। दोनों ने एक साल पहले रामगढ़ताल के आजाद चौक के पास आजमगढ़ से आ रहे एक मुनीम की रेकी कर 32 लाख की लूट की थी, जिस मामले में दोनों जेल गए थे।