Ekadashi Kartik Month Ends: गौड़ीय मठ में एकादशी कार्तिक मास का समापन, देखें किस प्रकार बनाया
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

Ekadashi Kartik Month Ends: गौड़ीय मठ में एकादशी कार्तिक मास का समापन, देखें किस प्रकार बनाया

Ekadashi Kartik Month Ends

Ekadashi Kartik Month Ends

गौड़ीय मठ में एकादशी कार्तिक मास का समापन ,देखें किस प्रकार बनाया

चंडीगढ़। Ekadashi Kartik Month Ends: श्री चैतन्य गौड़ीय मठ सेक्टर 20 चंडीगढ़ में  गोरिया मठ संस्थान के संस्थापक श्री मद भक्ति दायित्व माधव गोस्वामी महाराज जी का 118 वां जन्म महोत्सव बड़े उल्लास धूमधाम एवं विधिपूर्वक मनाया गया , चैतन्य गौड़ीय मठ के प्रवक्ता जय प्रकाश गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि, पिछले 1 माह से चल रहा कार्तिक व्रत नियम सेवा का  देवयानी उत्थान एकादशी के अवसर पर समापन दिवस के साथ ही श्री चैतन्य गोरिया मठ के संस्थापक श्री माधव माधव गोस्वामी  महाराज जी के जन्म महोत्सव के शुभ अवसर पर भक्तों को संबोधित करते हुए अंतरराष्ट्रीय श्री चैतन्य गौड़ीय मठ संस्थान के आचार्य एवं अध्यक्ष श्री भक्ति विचार विष्णु महाराज जी ने भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि अविभाजित/ भारत के बांग्लादेश स्थान के कंचन पाड़ा में उनका 1904 में जन्म हुआ वह बचपन से ही मेधावी छात्र थे उन्होंने भक्ति सिद्धांत प्रभुपाद जी से सन्यास ले कर पूरे भारत देश मे शुद्ध कृष्ण भक्ति का प्रेम संदेश देने के लिए उत्तर से दक्षिण पूर्व से पश्चिम चारों दिशाओं में गौड़ीय मठ की स्थापना की उन्होंने बिना किसी जाती धरम के भेदभाव के ऐसी छत का निर्माण किया जिस के नीचे आकर कोई भी निसंकोच निसंदेह शुद्ध कृष्ण भक्ति का कर सकता है आज उनके द्वारा स्थापित भक्ति केंद्रों से लाखों की संख्या में भक्तजन शुद्ध कृष्ण भक्ति का आनंद प्राप्त कर रहे हैं प्रातः काल से ही गोरिया मठ के भक्तों में अपने इस महानायक के जन्मदिवस की खुशी आनंद उल्लास झलक रहा था भक्तों ने नए लिबास पहनकर अपने इस भक्ति के प्रनेता को पुष्पांजलि समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर चंडीगढ़ गोरिया मठ के प्रबंधक बामन जी महाराज ने अपने संबोधन में कहा कि जो विशाल भक्ति रूपी बरगद का पेड़ महाराज श्री ने लगाया आज उसकी छत्रछाया में हजारों लोग भक्ति  रस का आनंद ले रहे हैं दोपहर भोग आरती के समय भक्तों ने नृत्य गान महासंघ कीर्तन आनंद लिया तत्पश्चात हजारों की संख्या में भक्तों ने फलाहार प्रसाद ग्रहण किया*""।

यह पढ़ें: चंडीगढ़ में शिक्षक पर सनसनीखेज खबर: स्कूल में छात्रा से कर रहा था गंदी हरकतें, मर्यादाओं को कर गया तार-तार