Atishi Detained News: पूर्व CM आतिशी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया; सोशल मीडिया पर इस थाने में होने की जानकारी दी
BREAKING
ईरान पर इजरायल का बड़ा साइबर अटैक; टीवी पर महिलाओं के वीडियो चलाए गए, जंग के बीच इजरायली टीम ने सैटेलाइट सिग्नल को किया हैक IAS श्रीनिवास अब हरियाणा के नए मुख्य निर्वाचन अधिकारी; पंकज अग्रवाल की जगह लेंगे, अभी ऊर्जा विभाग के सचिव, देखिए ऑर्डर प्रेमी के साथ पत्नी को पकड़ा, पति ने काट दी नाक; मिलने जाते समय चुपके से पीछे-पीछे पहुंचा, हमले में महिला गंभीर रूप से घायल ट्रंप का बयान- मैं पाकिस्तान से प्यार करता; सेना चीफ मुनीर से मिल सम्मानित महसूस कर रहा, PM मोदी और भारत के बारे में ये कहा क्यों 15 दिनों के लिए बीमार हो जाते हैं भगवान जगन्नाथ; किसकी पीड़ा ले रखी है अपने ऊपर, रहस्य जानकर आपका दिल भर आएगा

पूर्व CM आतिशी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया; सोशल मीडिया पर इस थाने में होने की जानकारी दी, केजरीवाल ने कहा- ये तानाशाही

Delhi Police Detained Former CM Atishi During Kalkaji Anti-Demolition Protests

Delhi Police Detained Former CM Atishi During Kalkaji Anti-Demolition Protests

Atishi Detained News: पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में लिया है। दरअसल, आतिशी कालकाजी इलाके में झुग्गियों को तोड़ने वाली कार्रवाई के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल होने और जिन लोगों के आशियाने टूट रहे हैं उनसे मुलाकात करने पहुंची थीं। इस बीच दिल्ली पुलिस ने उन्हें डिटेन कर लिया और वहां से हटाकर थाने ले गई। आतिशी ने सोश मीडिया पर जानकारी दी की है कि, उन्हें कालकाजी से 43km दूर बाबा हरिदास नगर थाने (झरोड़ा कलाँ) में हिरासत में रखा गया है।

बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाए लगेगी

पूर्व सीएम आतिशी ने कहा, "बीजेपी कालकाजी के भूमिहीन कैंप में इन झुग्गियों को तोड़ने वाली है और मुझे आज जेल में लेकर जा रही है क्योंकि मैं इन झुग्गीवासियों की आवाज उठा रही हूं। 'बीजेपी और रेखा गुप्ता को झुग्गी वालों की हाए लगेगी'... दिल्ली में बीजेपी कभी वापस नहीं आएगी।' बता दें कि, कालकाजी इलाके में इन झुग्गियों पर बुलडोजर की कार्रवाई चल रही है। हाल ही में दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता ने कहा था कि कोर्ट के आदेश से ये कार्रवाई की जा रही है.

केजरीवाल ने कहा- ये तानाशाही

झुग्गियों को तोड़ने और आतिशी को हिरासत में लिए जाने को लेकर पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल का भी बयान सामने आया है। केजरीवाल ने कहा, ''बीजेपी सरकार पूरी दिल्ली में ग़रीबों के आशियाने उजाड़ रही है, लोगों को बेघर कर रही है। जब आम आदमी पार्टी ग़रीबों के साथ खड़ी होती है और उनकी आवाज़ उठाती है, तो हमारे नेताओं को गिरफ़्तार कर लिया जाता है। आज नेता विपक्ष आतिशी को हिरासत में लिया गया है। ये तानाशाही है। बीजेपी चाहे हम सबको गिरफ़्तार कर ले, लेकिन हम दिल्ली की आम जनता के हक़ के लिए आवाज़ उठाते रहेंगे।

Delhi Police Detained Former CM Atishi During Kalkaji Anti-Demolition Protests

Delhi Police Detained Former CM Atishi During Kalkaji Anti-Demolition Protests