यूपी के हरदोई में भी द‍िल्‍ली जैसा कांड, कार के लोहे के गार्ड में फंसा छात्र, एक किलोमीटर तक रगड़ता रहा
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

यूपी के हरदोई में भी द‍िल्‍ली जैसा कांड, कार के लोहे के गार्ड में फंसा छात्र, एक किलोमीटर तक रगड़ता रहा

Road Accident in Hardoi

Road Accident in Hardoi

Road Accident in Hardoi: दिल्ली के कंझावला हादसे को लोग अभी भूल भी नहीं पाए थे कि इसी तरह का यूपी में एक और हादसा(Accident) हो गया। इससे पहले बांदा में भी ऐसा ही दर्दनाक घटना(traumatic event) सामने आई थी। हरदोई के सोल्जर बोर्ड(Soldier Board) चौराहे के पास शाम पांच बजे आशा नगर निवासी 16 वर्षीय छात्र कोचिंग पढ़ने जा रहा था। तभी तेज रफ्तार कार ने छात्र को टक्कर मार दी। आसपास के लोग दौड़े तो चालक ने कार भगा दी। इससे कार के पिछले हिस्से में फंसा किशोर भी घसिटते हुए चला गया। मुख्य मार्ग के गली में जाने पर करीब डेढ़ किमी दूर कार पकड़ में आ गई। हादसे के दौरान छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत में सुधार है। परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं।

यह पढ़ें: वॉट्सऐप मैसेज से लश्कर-ए-खालसा ने दी धमकी, भाजपा छोड़ दो वरना मारे जाओगे

शाम पांच बजे सीडीओ आवास के पीछे स्थित शहर के मोहल्ला झबरापुरवा निवासी छात्र केतन पुत्र हरिनाम कोचिंग पढ़ने के लिए घर से साइकिल से निकला। उसके साथ में कुछ दोस्त भी थे तभी कलेक्ट्रेट भवन के निकट स्थित सोल्जर बोर्ड चौराहे पर कार की चपेट में आ गया। वहां पर पुलिस पिकेट भी थी। सिपाहियों के साथ ही आसपास भीड़ होने की वजह से लोगों ने आवाज लगाई। भीड़ को पीछे आते देख चालक ने स्पीड बढ़ा दी। इस बीच छात्र का पैर कार के पिछले हिस्से में फंस गया। इससे कार के साथ वह भी घिसटने लगा। कुछ लोग बाइकों से पीछे दौड़े।

यह पढ़ें: पुलिस के हत्थे चढ़ा 10 हजार का इनामी बदमाश जय उर्फ जोजो, चोरी की बाइक और असलहा बरामद

तहसील पार करते हुए कार चालक ने पूजा होटल वाली गली विष्णुपुरी मोहल्ला जाने वाली गली में बाइक मोड़ दी। वहां से भागते हुए काशीनाथ ज्वैलर्स की दुकान के पास पहुंचा। वहां भीड़ के बीच कार फंस गई। जैसे ही कार रुकी तो लोगों ने चालक को पकड़ लिया। गुस्साई भीड़ ने कार पलट दी। सूचना पाकर शहर कोतवाल संजय पांडेय दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। चालक के साथ ही कार को सीधा कराकर कोतवाली लेकर गए।