CM Yogi Says Sanatana Dharma Rashtriya Dharma: कांग्रेस बोली- बाकी सब धर्मों का क्या? वो खत्म...

सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म, VIDEO; CM योगी का बड़ा बयान, कांग्रेस बोली- बाकी सब धर्मों का क्या? वो खत्म...

CM Yogi Says Sanatana Dharma Rashtriya Dharma

CM Yogi Says Sanatana Dharma Rashtriya Dharma

CM Yogi Says Sanatana Dharma Rashtriya Dharma: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ सनातन धर्म को लेकर बेबाकी से बोलते हैं और इसी बेबाकी में अब उनका एक बड़ा बयान सामने आया है। सीएम योगी का यह बयान सोशल मीडिया पर जगह-जगह वायरल हो रहा है। दरअसल, सीएम योगी शुक्रवार को राजस्‍थान के जालौर में नीलकंठ महादेव मंदिर के नवनिर्माण प्रांगण का उद्धघाटन करने पहुंचे हुए थे। जहां इस कार्यक्रम में जब सीएम योगी ने लोगों को मंच से संबोधित किया तो एक बड़ा बयान दे डाला। सीएम योगी ने पुरजोर और सीधे लहजे में कहा कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है।

सीएम योगी बोले- हमारा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है। हम सब अपने व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर इस राष्ट्रीय धर्म के साथ जुड़ते हैं, ताकि हमारा देश सुरक्षित हो, हमारे मानबिंदुओं की पुर्नस्थापना हो और गो-ब्राह्मण की रक्षा हो। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अगर किसी काल खंड में हमारे धर्मस्थलों को अपवित्र किया गया है तो उनकी पुर्नस्थापना का अभियान चले। आप देख रहे होंगे कि इस अभियान के क्रम में ही अयोध्या में पांच सौ वर्षों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयास से भगवान राम के भव्य मंदिर का निर्माण हो रहा है। आप सभी श्रद्धालुओं ने भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण में अपना योगदान दिया है।

सीएम योगी ने कहा कि, आज भारत की भावनाओं के अनुरूप भारत का राष्ट्रीय मंदिर भगवान राम के भव्य मंदिर के रूप में स्थापित हो रहा है और मुझे आज इस बात की बहुत खुशी है कि राजस्थान में नीलकंठ महादेव मंदिर का भव्य निर्माण पूरा हो गया है और इसके उद्धघाटन का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ है। सीएम योगी ने कहा इस मंदिर की भव्यता को बनाए रखने की जिम्मेदारी अब हम सबकी है।

योगी के बयान पर कांग्रेस का पलटवार

इधर, सीएम योगी के बयान पर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता उदित राज का कहना है कि इसका मतलब यह हुआ कि सिख, जैन, बौद्ध, निरंकार, ईसाई और इस्लाम समेत सभी अन्‍य धर्म खत्‍म हो गए हैं। कांग्रेस नेता उदित राज ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'कल कुछ परिचित बौद्ध धर्म के साथियों का फोन आया कि सनातन धर्म अगर राष्ट्रीय धर्म है तो हमारे का क्या होगा? सनातन धर्म के अस्तित्व को कौन नकार सकता है ? मैंने सोचा कि योगी जी से पूछ लिया जाये कि और धर्म हैं कि नहीं, बस इतना ही है। बौद्धिक विमर्श तो होना ही चाहिए। मतलब सिख , जैन, बौद्ध, निरंकार, ईसाई और इस्लाम धर्म खत्‍म। पहले बता दो सनातन धर्म में महिलाओं, दलितों व पिछड़ों का स्थान कहां है फिर आगे की बात करते हैं ....

CM Yogi Says Sanatana Dharma Rashtriya Dharma
CM Yogi Says Sanatana Dharma Rashtriya Dharma

 

यह पढ़ें- दिल्ली में फिर दरिंदगी! बोनट में फंसा रहा शख्स, कार घसीटते हुए सड़क पर दौड़ती रही, मंजर ने 31 दिसंबर की वो रात याद दिला दी