मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में सीएम डैशबोर्ड और 'सीएम उपहार' पोर्टल किया लॉंच

मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ में सीएम डैशबोर्ड और 'सीएम उपहार' पोर्टल किया लॉंच

CM Dashboard and CM Uphaar Portal

CM Dashboard and CM Uphaar Portal

गुड गवर्नेंस में लाभप्रद साबित होगा सीएम डैशबोर्ड पोर्टल : श्री मनोहर लाल

'सीएम उपहार' पोर्टल से मुख्यमंत्री को प्राप्त भेंटो को किया जाएगा नीलाम

चंडीगढ़। CM Dashboard and CM Uphaar Portal: हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने आज चंडीगढ़ में सीएम डैशबोर्ड और 'सीएम उपहार' पोर्टल लॉंच किया। सीएम डैशबोर्ड पोर्टल से सभी विभागों की वास्तविक विश्लेषण समीक्षा की जा सकेगी तथा सभी मुख्य योजनाओं पर उच्चस्तरीय निर्णयों की जानकारी सीएम डैशबोर्ड पर उपलब्ध करवाई जाएगी। इस डैशबोर्ड पर सभी विभागों की कार्यप्रणाली और योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री के लिए सभी बड़े व छोटे स्तरों पर उपलब्ध होगी। इस पर कार्यप्रणाली की ट्रैकिंग की जा सकेगी और रिपोर्टों का विश्लेषण करना आसान होगा। वहीं पुराने और नये डेटा की तुलना की जा सकेगी। इससे डेटा के आधार पर पूर्व सूचना मिलना संभव होगा। उल्लेखनीय है कि यह डैशबोर्ड अत्याधुनिक बिजनेस इंटेलिजेंस सॉफ्टवेयर के साथ इन हाउस विकसित किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुड गवर्नेंस में इस पोर्टल का काफी लाभ होगा। 

यह पढ़ें: गौ और भारत एक दूसरे के प्रयाय:- गोपाल मणि

वहीं श्री मनोहर लाल द्वारा लॉंच किए गए 'सीएम उपहार' पोर्टल के माध्यम से मुख्यमंत्री को प्राप्त सभी बहुमूल्य भेंटो को पूरे पारदर्शी तरीके से ऑनलाइन नीलाम किया जाएगा। सीएम उपहार पोर्टल पर देश का कोई भी नागरिक 'उपहार' के लिए बोली लगा सकता है, सबसे ऊंची बोली लगाने वाले को विजेता घोषित कर वह उपहार उसे प्रदान कर दिया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि देश हमें सब कुछ देता है, हम भी तो कुछ देना सीखें के भाव को ध्यान में रखते हुए समाज के कल्याण हेतु यह पोर्टल लॉंच किया गया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल के माध्यम से उपहारों की नीलामी से प्राप्त धनराशि को मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से हरियाणा के नागरिकों के कल्याण में लगाया जाएगा।

यह पढ़ें: एथलीटों को सुखना लेक पर मिलेगा सिंथेटिक ट्रैक

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव श्री वी. उमाशंकर, मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव तथा सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग के महानिदेशक डॉ. अमित अग्रवाल सहित उच्चाधिकारी मौजूद रहे।