Two hotels were raided for New Year's Eve liquor and fined Rs 1 lakh.नए साल पर होटलों में छलक रहे थे जाम, दो होटलों पर रेड, एक लाख रुपये जुर्माना

नए साल पर होटलों में छलक रहे थे जाम, दो होटलों पर रेड, एक लाख रुपये जुर्माना

undefined

Two hotels were raided for New Year's Eve liquor and fined Rs 1 lakh.

नए साल के जश्न के दौरान फतेहाबाद आबकारी एवं कराधान विभाग ने 31 दिसंबर की रात को शहर में दो होटलों पर रेड की। इस दौरान विभाग की टीम ने पाया कि दोनों होटलों में काफी संख्या में शहर के युवा सरेआम शराब का सेवन कर रहे थे टीम ने होटल मालिकों से शराब परोसने को लेकर लाइसेंस मांगा।

होटल मालिकों ने कोई लाइसेंस न होने की बात कही तो टीम ने इन्हें नोटिस देते हुए 50-50 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। डीईटीसी अमित खनगवाल ने इसकी पुष्टि की है। 31 दिसंबर की रात को करीब 10 बजे विभाग की टीम ने नेशनल हाइवे स्थित होटल लजीज व हुडा सैक्टर स्थित अमात्रा रिसोर्ट्स में रेड कर दी। दोनों जगह काफी संख्या में लोग शराब पीकर नए साल का जश्न मना रहे थे। मौके से टीम ने शराब की बोतलें भी बरामद की हैं।

टीम ने दोनों होटलों पर 50-50 हजार का जुर्माना लगाते हुए उन्हें तीन दिन का नोटिस दिया है। इस दौरान होटल संचालकों ने जुर्माना राशि नहीं भरी तो दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई जा सकती है। स्वतंत्र खबर के द्वारा पहले ही जानकारी दे दी गई थी कि विभाग होटलों में शराब परोसने को लेकर सख्त है। लेकिन कई होटल मालिक फिर भी नही माने