हरियाणा के सोनीपत में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़; एक बदमाश को लगी गोली, कुल 2 गिरफ्तार, पीछा कर घेराबंदी की तो की फायरिंग
Haryana Sonipat Police Miscreants Encounter Breaking News
Sonipat Encounter: नए साल पर हरियाणा से एनकाउंटर की खबर सामने आई है। सोनीपत में पुलिस और 2 बदमाशो की मुठभेड़ है। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ के दौरान दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चलीं। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है और वह घायल हुआ है। जिसे काबू करने में सफलता हासिल कर ली गई है। साथ ही दूसरे बदमाश को भी मौके पर पकड़ लिया गया है। वहीं मुठभेड़ में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को पुलिस अस्पताल लेकर पहुंची है। जहां उसका इलाज कराया जा रहा है। दोनों बदमाशों की पहचान साजिद और समीर के तौर पर बताई गई है। इनके कब्जे से हथियार भी बरामद किए गए हैं।
पीछा करते हुए घेराबंदी की तो गोली चलाई
जानकारी मिली है कि सोनीपत के मुरथल इलाके में नेशनल हाईवे 44 के पास जब इन दोनों बदमाशों का पीछा करते हुए पुलिस ने इनकी घेराबंदी की तो इन्होंने पुलिस टीम पर अचानक गोलीबारी कर दी। जिसमें पुलिस के जवान बाल-बाल बचे। इसके बाद पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और इस दौरान दोनों ओर से ताबड़तोड़ गोलीबारी शुरू हो गई। जिसके बाद मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगने के साथ दोनों बदमाशों को काबू कर लिया गया। बताया जाता है कि पुलिस को हत्या के एक मामले में इन दोनों बदमाशों की काफी दिनों से तलाश थी। पुलिस अब आगे की छानबीन और बनती कार्रवाई कर रही है।
CM सैनी ने दी थी चेतावनी
हरियाणा के सीएम नायब सैनी ने जब दूसरी बार सीएम का कार्यभार संभाला था तो उस दौरान ही उन्होंने प्रदेश में आपराधिक गतिविधियों में शामिल लोगों को कड़ी चेतावनी दी थी। सीएम ने ऐसे लोगों को हरियाणा छोड़ने को कहा था। सीएम सैनी ने कहा था कि, हरियाणा में सक्रिय आपराधिक तत्व या तो प्रदेश छोड़ दें या फिर सुधार कर लें। अगर वह नहीं सुधरते हैं तो फिर सरकार अपने तरीके से उनका सुधार करेगी। यानि हरियाणा पुलिस फिर छोड़ने वाली नहीं है।