हिमाचल में नए साल पर बड़ी घटना; नालागढ़ पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका; आसपास बिल्डिंगों में खिड़कियों के शीशे टूटे, दहशत फैली
Himachal Nalagarh Blast Near Police Station On New Year 2026
Nalagarh Blast News: हिमाचल में नए साल की पहली सुबह दहशत भरी रही। नालागढ़ में पुलिस थाने के पास एक बड़ा धमाका हुआ है। धमाका इतना जोरदार था कि आसपास स्थित बिल्डिंगों में खिड़कियों के शीशे टूट गए। वहीं लोग घरों से बाहर भागते दिखे। इस धमाके के बाद इलाके में भारी दहशत फैल गई है। हालांकि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। उधर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची हुई है। धमाके की गहन जांच की जा रही है। यह किस तरह का धमाका था? यह पता लगाया जा रहा है। पुलिस ने धमाके वाले क्षेत्र की घेराबंदी कर ली है।
ब्लास्ट की आवाज 500 मीटर दूर तक सुनी गई
बताया जाता है कि यह धमाका नालागढ़ पुलिस थाने से कुछ ही दूरी पर एक गली में हुआ। मौके के लोग बताते हैं कि धमाका इतना जबरदस्त था कि करीब 500 मीटर दूर तक धमाके की आवाज सुनी गई। जिसके बाद लोगों के बीच हड़कंप मच गया। वह डर गए। लोग कहते हैं कि जैसे ही धमाका हुआ ऐसा लगा कि सारा कुछ हिल गया। बहराल नए साल के मौके पर यह एक बड़ी घटना है और सुरक्षा को लेकर चिंताजनक है। ऐसे समय पर यह धमाका हुआ है जब पंजाब, हरियाणा और देश के अन्य हिस्सों से लोग हिमाचल में नए साल का जश्न मनाने पहुंचे हैं।