Gym trainer arrested in Dehradun for sending obscene messages to studentदेहरादून में छात्रा को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में जिम ट्रेनर गिरफ्तार

देहरादून में छात्रा को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में जिम ट्रेनर गिरफ्तार

dehradun

Gym trainer arrested in Dehradun for sending obscene messages to student

देहरादून में एक छात्रा के मोबाइल फोन पर कथित रूप से अश्लील संदेश भेजने के आरोप में पुलिस ने बुधवार को एक जिम ट्रेनर को गिरफ्तार किया है। छात्रा की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने क्लेमेंटाउन क्षेत्र से आरोपी जिम ट्रेनर नदीम अंसारी (31) को हिरासत में लिया।

पुलिस को दी गई शिकायत में छात्रा ने बताया कि वह पिछले 10–15 दिनों से क्लेमेंटाउन स्थित ‘फिट एंड फाइन जिम’ में कसरत करने जा रही थी। इसी दौरान जिम ट्रेनर द्वारा उसके मोबाइल फोन पर कथित तौर पर आपत्तिजनक और अश्लील संदेश भेजे जाने लगे।

समझाने पर भी की अभद्रता का आरोप

शिकायत के अनुसार, जब छात्रा इस मामले को लेकर अपने भाइयों के साथ जिम पहुंची और ट्रेनर को समझाने की कोशिश की, तो आरोपी ने कथित रूप से छात्रा और उसके भाइयों के साथ भी अभद्रता की। इसके बाद पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस में दर्ज कराई।

धाराओं में मुकदमा दर्ज, जांच जारी

पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 75/79 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर नदीम अंसारी को क्लेमेंटाउन क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े डिजिटल साक्ष्यों की भी जांच की जा रही है। आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद उसे न्यायालय में पेश किया जाएगा।

महिलाओं से सतर्क रहने की अपील

पुलिस ने महिलाओं और छात्राओं से अपील की है कि यदि किसी प्रकार की ऑनलाइन या ऑफलाइन अश्लील हरकत का सामना करना पड़े, तो बिना डर तुरंत पुलिस से संपर्क करें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।