नए साल के पहले ही दिन महंगाई का झटका; महंगा हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 जनवरी से इतनी बढ़ गई कीमत, जेब पर बढ़ेगा बोझ

Breaking LPG Cylinder Price Hike on New Year 2026 First Day

Breaking LPG Cylinder Price Hike on New Year 2026 First Day

LPG Cylinder Price Hike: आज से नए साल 2026 की शुरुवात हो गई है। वहीं नए साल के पहले दिन ही महंगाई का झटका भी लग गया है। आज 1 जनवरी से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG Cylinder की कीमत बढ़ा दी गई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 111 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। यह एक तरह से कीमत में बड़ा इजाफा है। जिससे आपकी जेब पर बोझ बढ़ेगा। हालांकि, 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

कमर्शियल सिलेंडर की नई कीमत 1691.50 रुपए

कीमत बढ़ाए जाने के बाद दिल्ली में अब कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1580.50 रुपए की बजाय 1691.50 रुपए में मिलेगा। वहीं दिल्ली के अलावा चेन्नई, मुंबई, कोलकाता में अलग-अलग कीमत बढ़ाई गई है। चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर अब 1739.50 रूपए की बजाय 1849.50, मुंबई में 1531.50 रुपए के बजाय 1642.50 और कोलकाता में 1684.00 रुपए की बजाय 1795.00 रुपये का मिलेगा।

Breaking LPG Cylinder Price Hike on New Year 2026 First Day

खाने की प्लेट महंगी हो जाएगी!

कीमत बढ्ने से सिर्फ कमर्शियल सिलेंडर धारकों को ही बड़ा झटका नहीं लगा है बल्कि जहां अब कमर्शियल उपभोक्ताओं को ज्यादा जेब ढीली करनी होगी तो वहीं बढ़ी हुई कीमत का असर आम लोगों की जेब पर भी पड़ेगा। लोगों के लिए रेहड़ी-फड़ी, रेस्टोरेन्ट और ढाबों पर खाने की प्लेट महंगी हो जाएगी। इससे पहले आखिरी बार 1 अक्टूबर 2025 को कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में इजाफा किया गया था। तब कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 15.50 रुपये बढ़ाई गई थी। जबकि 1 नवंबर को कीमत 5 रूपये घटाई गई थी। वहीं 1 दिसम्बर को कीमत में 10 रुपये की कटौती हुई थी।

मार्च से सितंबर तक लगातार घटी कीमत

मालूम रहे कि, पिछले कई महीनों से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में लगातार बदलाव जारी है। कीमत में कहीं कटौती की जाती है तो कहीं बढ़ोतरी। मार्च के बाद से सितंबर तक लगातार कीमत घटाई गई। सितम्बर की पहली तारीख को 51.50 रुपये की बढ़ी कटौती की गई थी। जबकि इससे पहले 1 अगस्त से कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत करीब 34 रुपये घटाई गई थी।

इससे पहले 1 जुलाई को कमर्शियल LPG Cylinder की कीमत में 58.50 रुपये की बड़ी कटौती की गई थी। वहीं 1 जून को कमर्शियल सिलेंडर की कीमत में 24 रुपये की कटौती की गई थी। जबकि 1 मई को 14.50 रुपये की कमी की गई। 1 अप्रैल को कीमत 41 रुपये घटाई गई थी। लेकिन अक्टूबर में कमर्शियल उपभोक्ताओं (Commercial LPG Consumers) को झटका देते हुए कीमत इजाफा किया गया।

घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं

गौरतलब है कि, पिछले कई महीनों से 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमत में लगातार बदलाव जारी है। इस बीच कई बार कीमत भी घटाई जा रही है। मगर 1 साल से ज्यादा समय से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत नहीं घटी है। ऐसे में घरेलू गैस उपभोक्ताओं की उम्मीद पर हर बार पानी फिर जा रहा है। ध्यान रहे कि, आखिरी बार पिछले साल मार्च 2024 में 14.2 किलोग्राम वाले घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत 100 रुपये कम की थी।

जिसके बाद से दिल्ली में घरेलू सिलेंडर 903 रुपये की बजाय 803 रुपये का हो गया था। मगर इसी साल 7 अप्रैल को ही सरकार ने आम घरेलू उपभोक्ताओं को बड़ा झटका दे दिया। जो घरेलू गैस उपभोक्ता यह उम्मीद लगाए बैठे थे कि सिलेंडर सस्ता होगा। उनके ऊपर कीमत में 50 रुपये का अतिरिक्त बोझ डाल दिया गया. केंद्र सरकार 50 रुपये बढ़ाए जाने के बाद तब 803 रुपयमें मिलने वाला घरेलू सिलेंडर अब 853 रुपये का मिल रहा है।