False robbery report in Panipat busted within 2 hours, पानीपत में लूट की झूठी सूचना का 2 घंटे में खुलासा, शिकायतकर्ता ही निकला साजिशकर्ता

पानीपत में लूट की झूठी सूचना का 2 घंटे में खुलासा, शिकायतकर्ता ही निकला साजिशकर्ता

arst

False robbery report in Panipat busted within 2 hours,

पानीपत के जीटी रोड स्थित मलिक पेट्रोल पंप के पास युवक के साथ लूट की सूचना ने गुरुवार सुबह हड़कंप मचा दिया, लेकिन पुलिस ने महज दो घंटे के भीतर पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि शिकायतकर्ता राघव सिंगला ही इस झूठी लूट का मुख्य साजिशकर्ता था।

ऑनलाइन गेम में पैसे हारे, फिर रची लूट की कहानी

एएसपी हर्षित गोयल ने बताया कि गुरुवार 1 जनवरी को सुबह करीब 8:15 बजे रोशन महल निवासी राघव सिंगला ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी कि उसके साथ लूट हो गई है।

शिकायत में राघव ने दावा किया कि वह नई सब्जी मंडी में ऑनलाइन मनी ट्रांसफर का काम करता है और एक्टिवा पर घर से दुकान जा रहा था। उसके बैग में 2 लाख रुपये नकद थे। मलिक पेट्रोल पंप से थोड़ा आगे निकलते ही मंकी कैप पहने चार युवक दो बाइकों पर आए और चाकू व पिस्टल के बल पर रुपये से भरा बैग लूटकर फरार हो गए। आरोपियों के एक्टिवा की चाबी भी ले जाने की बात कही गई।

CCTV फुटेज से खुली पोल

सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी शुरू की। पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह के निर्देशानुसार थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पेक्टर महिपाल और सीआईए की तीन टीमों ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की।

पुलिस ने मलिक पेट्रोल पंप, अनाज मंडी कट, खादी आश्रम के सामने सेक्टर-25 कट रोड सहित आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन कहीं भी लूट से जुड़ी कोई गतिविधि नजर नहीं आई।

इस पर शक गहराने पर पुलिस ने राघव सिंगला से सख्ती से पूछताछ की, जिसमें उसने सच उगल दिया।

बैग और चाबी खुद फेंकी थी झाड़ियों में

पूछताछ में राघव ने बताया कि वह 30 दिसंबर को ऑनलाइन क्रिकेट गेम में पैसे हार गया था। परिजनों के डर से उसने लूट की झूठी कहानी रचकर डायल 112 पर कॉल कर दी। लूट को वास्तविक दिखाने के लिए उसने बैग और स्कूटी की चाबी जीटी रोड किनारे झाड़ियों में खुद फेंक दी थी।

झूठी शिकायत पर गिरफ्तार

एएसपी हर्षित गोयल ने बताया कि झूठी सूचना देने और पुलिस को गुमराह करने के आरोप में राघव सिंगला को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत कार्रवाई की गई है।

पुलिस की आमजन से अपील

पुलिस अधीक्षक भूपेंद्र सिंह ने आमजन से अपील की कि कभी भी झूठी शिकायत न करें। इससे पुलिस का समय और संसाधन बर्बाद होते हैं और समाज में अनावश्यक भय का माहौल बनता है। उन्होंने कहा कि पुलिस 24 घंटे जनता की सुरक्षा के लिए तत्पर है और झूठी सूचना देने वालों के खिलाफ आगे भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।