Major reshuffle in Haryana Police as DGP Ajay Singhal takes chargeडीजीपी अजय सिंघल के कार्यभार संभालते ही हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल

डीजीपी अजय सिंघल के कार्यभार संभालते ही हरियाणा पुलिस में बड़ा फेरबदल

IPS Ajay Singhal Became New DGP Of Haryana Police Breaking News

Major reshuffle in Haryana Police as DGP Ajay Singhal takes charge

आईपीएस अजय सिंघल के हरियाणा पुलिस के महानिदेशक का कार्यभार संभालने के बाद विभाग में वरिष्ठ स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। सरकार की ओर से जारी आदेशों के तहत पांच आईपीएस अधिकारियों में से तीन अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है, जबकि दो अधिकारियों के कार्यभार में बढ़ोतरी की गई है।

आलोक मित्तल को कारागार विभाग की अतिरिक्त जिम्मेदारी

वर्ष 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी आलोक मित्तल को अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है। वर्तमान में वे प्रबंध निदेशक, हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन हैं और उनके पास रेजिडेंट कमिश्नर, हरियाणा का अतिरिक्त प्रभार भी है। अब उन्हें महानिदेशक, कारागार, हरियाणा (पंचकूला) का भी कार्यभार सौंपा गया है।

सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो में बदलाव

आईपीएस अश्विंदर सिंह चहल को हरियाणा पुलिस अकादमी से स्थानांतरित कर पुलिस महानिदेशक, राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हरियाणा नियुक्त किया गया है।
उनकी जगह कला रामचंद्रन को हरियाणा पुलिस अकादमी का नया कार्यभार सौंपा गया है।

डॉ. सी.एस. राव को अतिरिक्त दायित्व

वर्ष 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ. सी.एस. राव को एडीजीपी/होम गार्ड्स, हरियाणा (पंचकूला) के साथ-साथ अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, हरियाणा मानवाधिकार और मुकदमेबाजी की जिम्मेदारी दी गई है।

प्रशासनिक मजबूती की दिशा में कदम

सूत्रों के अनुसार यह फेरबदल पुलिस प्रशासन को और अधिक प्रभावी, जवाबदेह और सुदृढ़ बनाने की दिशा में किया गया है। नए डीजीपी के कार्यभार संभालने के तुरंत बाद हुए इस बदलाव को आने वाले समय में पुलिसिंग और आंतरिक प्रबंधन में सुधार से जोड़कर देखा जा रहा है।