29 जनवरी को होगा चंडीगढ़ मेयर चुनाव! हाथ उठाकर किया जाएगा मतदान

chd nagar nigam

Chandigarh mayoral election will be held on January 29th! Voting will be done by raising hands.

वर्ष 2026 के लिए चंडीगढ़ नगर निगम के मेयर, सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव 29 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। इसी दिन मौजूदा मेयर का कार्यकाल भी समाप्त हो जाएगा। यह जानकारी डिप्टी कमिश्नर निशांत कुमार यादव ने चुनाव तैयारियों की समीक्षा के दौरान दी।


डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस बार मेयर चुनाव हाथ उठाकर मतदान के माध्यम से कराया जाएगा। पहले यह चुनाव गुप्त मतदान (सीक्रेट बैलेट पेपर) के जरिए होता था। उन्होंने नगर निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां समय रहते पूरी कर ली जाएं।


निशांत कुमार यादव ने यह भी स्पष्ट किया कि मेयर चुनाव को लेकर अधिकारिक अधिसूचना (नोटिफिकेशन) शीघ्र जारी कर दी जाएगी। चुनाव प्रक्रिया में नगर निगम के सभी पार्षद भाग लेंगे और उसी दिन मेयर के साथ-साथ सीनियर डिप्टी मेयर एवं डिप्टी मेयर का भी चयन किया जाएगा।


मेयर चुनाव की तिथि घोषित होने के साथ ही नगर निगम में राजनीतिक गतिविधियां तेज हो गई हैं और विभिन्न दल अपनी-अपनी रणनीति तैयार करने में जुट गए हैं।