BREAKING
'बिहार में 20-25 हजार में लड़की मिलती'; BJP सरकार में महिला मंत्री के पति का बेशर्मी वाला बयान, अब जमकर मचा है बवाल हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त भगवान शिव के सामने से पैसे ले उड़ा चोर; CCTV में कैद हुआ हैरान करने वाला वाकया, वीडियो तेजी से हो रहा वायरल, यहां देखिए कई ट्रेनी IAS अफसर प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंचे; पूछा- हम शुरुवात कर रहे तो किन चीजों का ध्यान रखें, उन्होंने ये 2 बातें कहीं हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं

हरियाणा में IPS अफसरों के तबादले; आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया, अरशिंदर चावला स्टेट विजिलेंस-एसीबी के DGP नियुक्त

Haryana 4 IPS Officers Gets New Charges After New DGP Joins

Haryana 4 IPS Officers Gets New Charges After New DGP Joins

Haryana IPS Transfers: हरियाणा के नए DGP अजय सिंघल की नियुक्ति के बाद पुलिस विभाग में फेरबदल शुरू हो गया है। 4 आईपीएस अधिकारियों को अब नई ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। राज्य सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, 1993 बैच के IPS आलोक मित्तल को DG जेल लगाया गया है। मित्तल को अतिरिक्त तौर पर DG जेल का चार्ज सौंपा गया है। वर्तमान में वह हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉरपोरेशन के एमडी और साथ ही रेजीडेंट कमिश्नर हरियाणा का कार्यभार भी संभाल रहे हैं। आलोक मित्तल को हाल ही में DGP पद पर प्रमोट किया गया था।

वहीं इसी तरह 1993 बैच के IPS अरशिंदर चावला को हरियाणा स्टेट विजिलेंस और एंटी करप्शन ब्यूरो के DGP का चार्ज दिया गया है। यह चार्ज इससे पहले डीजीपी बनाए गए अजय सिंघल संभाल रहे थे। वहीं चावला के पास अभी हरियाणा पुलिस एकेडमी (मधुबन) के निदेशक की ज़िम्मेदारी थी। अरशिंदर चावला को भी हाल ही में एडीजीपी से DGP पद पर प्रमोट किया गया था। बता दें कि अरशिंदर चावला की जगह अब 1994 बैच की आईपीएस कलारामा चंद्रन को हरियाणा पुलिस एकेडमी (मधुबन) के निदेशक की ज़िम्मेदारी दी गई है।

वर्तमान में चंद्रन के पास एडीजीपी ह्यूमन राइट्स हरियाणा का चार्ज था। जो चार्ज अब 1995 बैच के आईपीएस अफसर सीएस राव को सौंपा गया है। ये चार्ज सीएस राव के पास अतिरिक्त तौर पर रहेगा। वर्तमान में वह एडीजीपी होम गार्ड्स हैं। अपनी यह ज़िम्मेदारी वह पहले की तरह संभालते रहेंगे। आने वाले समय में हरियाणा पुलिस अधिकारियों के कार्यभार में बड़े पैमाने पर बदलाव देखा जा सकता है। फिलहाल नीचे आप ऑर्डर की कॉपी देख सकते हैं।

हरियाणा के नए DGP की गैंगस्टरों को साफ चेतावनी; फिरौती की कॉल को हल्के में नहीं लेंगे, बोले- मैं OP सिंह जैसा अच्छा स्पीकर नहीं

 Haryana 4 IPS Officers Gets New Charges After New DGP Joins