Accident on Delhi-Chandigarh National Highway-44, 19-year-old youth dies in PGI Chandigarhदिल्ली–चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर हादसा, 19 वर्षीय युवक की PGI चंडीगढ़ में मौत

दिल्ली–चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर हादसा, 19 वर्षीय युवक की PGI चंडीगढ़ में मौत

undefined

Accident on Delhi-Chandigarh National Highway-44, 19-year-old youth dies in PGI Chandigarh

हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में दिल्ली–चंडीगढ़ नेशनल हाईवे-44 पर हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब कार से टक्कर के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़े और पीछे से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने युवक के सिर को कुचल दिया। गंभीर रूप से घायल युवक ने पीजीआई चंडीगढ़ में इलाज के दौरान नए साल के दिन दम तोड़ दिया।

कार ने अचानक लगाया ब्रेक, फिर बस ने मारी टक्कर

मृतक की पहचान अंशुल कुमार (19), निवासी गांव उमरी के रूप में हुई है। अंशुल इंद्री रोड स्थित एक रबर फैक्ट्री में काम करता था और कुछ महीने पहले ही नौकरी पर लगा था। वह अपने दो भाइयों—अंकित (16) और अजय (14)—में सबसे बड़ा था।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, 27 दिसंबर को दोपहर करीब एक बजे अंशुल अपने साथी प्रदीप (निवासी बैरिया, जिला चंपारण, बिहार) के साथ बाइक पर इंद्री से पिपली की ओर जा रहा था। उमरी चौक की पुलिया के पास आगे चल रही एक कार ने अचानक ब्रेक लगा दिए, जिससे बाइक कार से जा भिड़ी। टक्कर के बाद दोनों युवक बाइक समेत सड़क पर गिर पड़े। इसी दौरान उमरी चौक की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने अंशुल के सिर को कुचल दिया।

निजी अस्पतालों से होते हुए PGI पहुंचा, नहीं बची जान

घायल अंशुल को पहले सेक्टर-2 स्थित एक निजी अस्पताल, फिर मेट्रो अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर उसे PGI चंडीगढ़ रेफर किया गया, जहां नए साल के दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

परिवार में कोहराम, पुलिस ने दर्ज किया केस

उमरी निवासी कर्ण ने बताया कि अंशुल अपने मामा संत राम के पास रहता था। हादसे की सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस ने बस नंबर के आधार पर चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।


यa