Chief Minister inaugurated projects worth crores

नववर्ष की बेला पर हरियाणावासियों को मिला विकास परियोजनाओं का तोहफा

Chief Minister inaugurated projects worth crores

Chief Minister inaugurated projects worth crores

मुख्यमंत्री ने लगभग 1881 करोड़ रुपये की लागत की 167 परियोजनाओं का वर्चुअली किया उद्घाटन व शिलान्यास

Chief Minister inaugurated projects worth crores- हरियाणा एक- हरियाणवी एक के मूलमंत्र पर चलते हुए प्रदेश का समुचित विकास करने की प्रतिबद्धता को पुन: दोहराते हुए मुख्यमंत्री (CM Manohar Lal) ने आज एक बार फिर 1881 करोड़ रुपये की 167 जन कल्याणकारी परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किए।

श्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने आज गुरुग्राम के गांव धनवापुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से वर्चुअल माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य, जल, विद्युत, सड़क नेटवर्क सुदृढ़ीकरण इत्यादि से संबंधित 791 करोड़ रुपये से अधिक की लागत की 113   परियोजनाओं का उद्घाटन तथा 1090 करोड़ रुपये की लागत की 54 परियोजनाओं का शिलान्यास किया।

मुख्यमंत्री (CM Manohar Lal) ने पहले भी समय-समय पर इसी प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से करोड़ों रुपये की विभिन्न परियोजनाओं को प्रदेशवासियों को समर्पित किया है। राज्य का समान विकास सुनिश्चित करने के साथ साथ हरियाणा तेजी से विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री (Chief Minister) द्वारा उद्घाटन व शिलान्यास की गई 12 प्रमुख परियोजनाओं में पृथला, पलवल एवं हथीन विधानसभा क्षेत्रों के 84 गांवों के लिए रैनीवैल आधारित पेयजल वृद्धि परियोजना, सतनाली खण्ड के 25 गांवों में नहरी जल पर आधारित पेयजल आपूर्ति के लिए नए जल संशोधन संयंत्र, दिल्ली हिसार रोड, शीला चौक पर ऊपरगामी पुल, रोहतक खरखौदा दिल्ली बॉर्डर रोड पर जेएलएन फीडर और बी एस बी नहर पर स्टील के पुल के कार्य का उद्घाटन तथा भिवानी-हांसी मार्ग का तोशाम र्बाइ –पास से जोड़ने वाले रेलवे ऊपरगामी पुल का उद्घाटन शामिल है।

इसके अलावा, राय-मलिकपुर (राजस्थान सीमा)-नांगल चौधरी-नारनौल महेन्द्रगढ़-दादरी चार-मार्गी सड़क के निर्माण, हरियाणा अंतर्राष्ट्रीय हैबिटैट सेंटर, सेक्टर-1, पंचकूला, बड़खल झील के जीर्णोद्धार से सम्बन्धित निर्माण कार्य, झज्जर लिंक ड्रेन को बुर्जी संख्या 5150 से 16500 तक पक्का करने (आर.सी.सी. बाक्स बनाना) व सड़क के निर्माण कार्य का शिलान्यास, राजकीय महाविद्यालय, इसराना, पानीपत के भवन का शिलान्यास, स्मार्ट  सिटी, फरीदाबाद सेक्टर-25, जल घर बल्लभगढ़, फरीदाबाद में 15 एम एल डी एस टी पी के निर्माण कार्य, महाग्राम योजना के अन्तर्गत गांव मतलौडा में पेयजल बढ़ौतरी, सीवर लाइन बिछाने एवं मलजल संशोधन संयंत्र के कार्य, करनाल-काछवा-साम्भली-कौल सड़क पर समानांतर सतलुज यमुना लिंक नहर व नरवाना ब्रांच नहर के ऊपर पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास शामिल है।

आज दी गई मनोहर सौगात में जिला महेंद्रगढ़ को करीब 421.42 करोड़ रुपये की लागत की 3 परियोजनाएं मिली हैं। जबकि पलवल को 187 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाएं, गुरुग्राम को 168.36 करोड़ रुपये की 11 परियोजनाएं तथा फरीदाबाद को 143 करोड़ रुपये की 8 परियोजनाएं मिली हैं।

इसी प्रकार, अंबाला को करीब 15.57 करोड़ रुपये की लागत के 4 प्रोजेक्ट, भिवानी को 31.45 करोड़ रुपये के 4 प्रोजेक्ट, चरखी दादरी को 2 करोड़ रुपये की 2 परियोजनाए, फतेहाबाद को 2.31 करोड़ रुपये के 7 प्रोजेक्ट, हिसार को 5.65 करोड़ की 2 परियोजनाएं, झज्जर को  371 करोड़ रुपये की लागत की 23 परियोजनाएँ तथा जींद को 22.76 करोड़ रुपये की लागत की 4 परियोजनाओं की सौगात मिली है।

कैथल को 1.19 करोड़ रुपये की लागत की एक परियोजना, करनाल को 74 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाएं, कुरुक्षेत्र को 1.50 करोड़ रुपये की लागत की 4 परियोजनाएं, नूंह को 37.36 करोड़ रुपये की लागत की 12 परियोजनाएँ और पंचकूला को 105.67 करोड़ रुपये की लागत के 3 प्रोजेक्ट मिले हैं।

पानीपत को 76 करोड़ रुपये की लागत के 14 प्रोजेक्ट, रेवाड़ी को 35.42 करोड़ रुपये की लागत के 6 प्रोजेक्ट, रोहतक को 86.40 करोड़ रुपये की लागत की 4 परियोजनाएं, सिरसा को 12.24 करोड़ रुपये की लागत के 12 प्रोजेक्ट, सोनीपत को 22.56 करोड़ रुपये की लागत की 5 परियोजनाएँ तथा यमुनानगर को 57.50 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं की सौगात मिली है।

 

यह भी पढ़ें: बजट का 34.5 प्रतिशत हिस्सा इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च- मुख्यमंत्री