Chandigarh Robbers: चंडीगढ़ पुलिस ने अंबाला से 2 लुटेरे दबोचे; गार्ड की गर्दन पर चाकू रख ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश की

चंडीगढ़ पुलिस ने अंबाला से 2 लुटेरे दबोचे; गार्ड की गर्दन पर चाकू रख ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश की, नाकाम होकर फरार हुए थे

Chandigarh Police Arrest Robbers For Attempted Robbery

Chandigarh Police Arrest Robbers For Attempted Robbery at Jewelry Shop Manimajra

Chandigarh Police Arrest Robbers: चंडीगढ़ पुलिस ने 24 घंटे के भीतर उन 2 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है, जो मनीमाजरा स्थित रिलायंस ज्वेलरी शॉप में लूट करने पहुंचे थे। पकड़े गए दोनों लुटेरों ने ज्वेलरी शॉप के एक सिक्योरिटी गार्ड की गर्दन पर चाकू भी रखा था। लेकिन उनकी लूट की कोशिश नाकाम रही और उन्हें मौके से भागना पड़ा। मनीमाजरा पुलिस लगातार दोनों लुटेरों का पीछा कर रही थी। आखिर में आज हरियाणा के अंबाला से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं दोनों गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सन्नी और साहिल के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से हथौड़ा, कुल्हाड़ी, ताला, चाकू और दो बैग बरामद किए हैं। जिसमें कपड़े, दस्ताने, मास्क, टोपी, जैकेट मिले। दोनों आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ये ऑनलाइन मंगवाए गए थे। वहीं पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के समय इस्तेमाल की गई कार भी अपने कब्जे में ले ली है।

आरोपियों तक कैसे पहुंची पुलिस?

लूट की कोशिश के इस मामले को सुलझाने और आरोपियों तक पहुंचने में सीसीटीवी कैमरे पुलिस की मदद में काफी काम आए। पुलिस ने टेक्निकल एक्टिविटी भी की। बताया जाता है कि, थाना मनीमाजरा पुलिस की टीम को सोमवार ही पता चल गया था ज्वेलरी शॉप में लूट की कोशिश करने वाले दोनों लुटेरे हरियाणा के जिला अंबाला में सक्रिय हैं। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनिंदर सिंह की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल कर ली।

ज्वेलरी शॉप पर इंटीरियर का काम किया

जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए दोनों आरोपी लुटेरों में एक आरोपी साहिल पहले ज्वेलरी शॉप पर इंटीरियर का काम कर चुका था। जिससे ज्वेलरी शॉप के बारे में सब कुछ जानता था कि कैसे कहां क्या होता है। कहां से जाना-आना है। वहीं लूट की कोशिश करने से पहले उसने रेकी की और उसके बाद सोमवार अल सुबह 3 बजे के करीब लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए अपने साथी के साथ पहुंचा लेकिन लूट नाकामयाब रही।

गार्ड की गर्दन पर रखा था चाकू

दोनों लुटेरे जब ज्वेलरी शॉप में लूट करने पहुंचे थे तो इस दौरान दोनों ही नकाब में थे। यानी दोनों ने अपना चेहरा ढंक रखा था। इसके साथ ही एक लुटेरे ने लूट की घटना को अंजाम देने के लिए वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड की गर्दन पर चाकू रख दिया और धमकी दी कि अगर शोर मचाया तो जान से मार देंगे। वहीं दूसरा लुटेरा शख्स शॉप का ताला तोड़ने लग गया। जहां इसी दौरान सुरक्षाकर्मी किसी तरह लुटेरों को चकमा देकर वहां से भाग निकला और आसपास तैनात अन्य सुरक्षा कर्मियों को आवाज देने लगा और जोर से चिल्लाया।

जिसके चलते आसपास के सुरक्षा कर्मी आवाज सुनते वहां पहुंच गए और उक्त आरोपी लुटेरे अन्य सुरक्षा कर्मियों को देख कर वहां से भाग निकले। इधर जब पुलिस ने सुरक्षा कर्मी से अलार्म बजने के बारे में पूछा तो उसने बताया कि अलार्म तब बजता है जब शॉप के दोनों ताले टूट जाते हैं और शटर को ऊपर उठा देते हैं लेकिन दोनों ताले नहीं टूटे इसलिए अलार्म नहीं बजा।

रिपोर्ट- रंजीत शम्मी