FBU जासूसी कांड को लेकर सिसोदिया पर लटकी CBI की तलवार !
- By Arun --
 - Wednesday, 22 Feb, 2023
 
                        CBI tightens grip on Aam Aadmi Party
नेशनल डेस्क-मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। आम आदमी पार्टी पर CBI का शिकंजा कसता जा रहा है। बता दें कि फीडबैक यूनिट के जरिए विपक्षी दलों पर जासूसी कराने के आरोपों से घिरे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केस चलाने की मंजूरी दे दी है।
आम आदमी पार्टी पर CBI का शिकंजा
दिल्ली की नई आबकारी नीति के बाद 2015 में दिल्ली सरकार की ओर से गठित फीडबैक यूनिट की केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो की प्रारंभिक जांच के बाद उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने की सिफारिश की गई थी। आम आदमी पार्टी सरकार पर सीबीआई का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। उपराज्यपाल विनय सक्सेना ने इस मामले में कार्रवाई के लिए सीबीआई के अनुरोध को गृह मंत्रालय के माध्यम से राष्ट्रपति को भेज दिया था।
खबरें और भी हैं.... FBU जासूसी कांड को लेकर सिसोदिया पर लटकी CBI की तलवार !
केंद्रीय गृह मंत्रालय की मिली मंजूरी
इसे अब केंद्रीय गृह मंत्रालय की मंजूरी मिल गई है। CBI की जांच में सामने आया कि कथित तौर पर खुफिया राजनीतिक जानकारियां इकट्ठा करने के लिए एफबीयू गठित की गई थी। ऐसे में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही है।
मनीष सिसोदिया ने क्या कहा ?
केंद्र से एफबीयू मामले में केस चलाने की अनुमति मिलने के बाद मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा, 'अपने प्रतिद्वंदियों पर झूठे केस करना एक कमजोर और कायर इंसान की निशानी है। जैसे-जैसे आम आदमी पार्टी बढ़ेगी, हम पर और भी बहुत केस किए जाएंगे।'
खबरें और भी हैं...मंडी का एकादश रुद्र मंदिर, जहां होती है 11 शिवलिंगों की पूजा
भाजपा की प्रतिक्रिया
इस मामले पर भाजपा की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। भाजपा ने गृह मंत्रालय के इस फैसले का स्वागत किया है. भाजपा नेता वीरेंद्र सचदेव ने कहा, दिल्ली की जनता मनीष सिसोदिया पर FBU जासूसी कांड में मुकदमा चलाए जाने की प्रशासनिक अनुमति का स्वागत करती है, हमें विश्वास है कि मनीष सिसोदिया इस आरोप मे जेल जाएंगे। भाजपा मांग करती है कि सीबीआई तुरंत सिसोदिया को गिरफ्तार करे और इस कांड के असल अभियुक्त अरविंद केजरीवाल पर भी जांच हो।