इंटरपोल की सूचना के बाद बाल यौन शोषण के मामले में मेरठ में सीबीआई का छापा

इंटरपोल की सूचना के बाद बाल यौन शोषण के मामले में मेरठ में सीबीआई का छापा

CBI raids in Meerut

CBI raids in Meerut

मेरठ। CBI raids in Meerut: खुफिया इनपुट के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को लिसाड़ी गेट के जाकिर कालोनी में छापा मारकर एक आरोपित को पकड़ लिया था। वह आनलाइन प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री कर रहा था। पूछताछ के बाद सीबीआइ ने उसका मोबाइल कब्जे में लेकर उसे छोड़ दिया। सीबीआइ ने बच्चों को अश्लील साहित्य परोसने पर निसार के खिलाफ आइटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

तुर्की से मिला इनपुट / Input from Turkey

खुफिया जेंसी को तुर्की की राजधानी अंकारा से इंटरनेट पर प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री और वितरण के बारे में इनपुट मिले थे। इसके बाद सीबीआइ टीम को लगाया गया। गुरुवार को सीबीआइ की टीम ने मेरठ पहुंचकर लिसाड़ी गेट पुलिस की मदद ली। जाकिर कालोनी से निसार सैफी को चौकी में लाया गया। सीबीआइ की टीम ने निसार से करीब दो घंटे पूछताछ की। सीबीआइ की टीम ने निसार का मोबाइल कब्जे में लिया। उसके बाद उसे छोड़ दिया।

प्रितिबंधित साइट्स का कर रहा था प्रयोग / Was using banned sites

पुलिस के मुताबिक वह सोशल मीडिया पर बच्चों को अश्लीलता बांट रहा था। सीबीआइ ने निसार के वाट्सऐप, इंस्टाग्राम एकाउंट की भी पड़ताल की है। सीओ कोतवाली अमित राय ने बताया कि बच्चों को अश्लील साहित्य परोसने के साथ दो सौ प्रतिबंधित साइट्स का प्रयोग भी निसार कर रहा था।  

यह पढ़ें:

यूपी के उन्नाव में दो कारों की भिड़ंत; हादसे में 7 की मौत, कई ज़ख़्मी

यूपी में IPS अफसरों का तबादला; जौनपुर में 'एनकाउंटर स्पेशलिस्ट' की नियुक्ति, देखें पूरी लिस्ट

रामपुर में न्यूड गर्ल का साया! आधी रात को सड़कों पर निकलती है, खटखटाती है दरवाजे