Cannamedical Company Offering Job For Cannabis Smokers

गांजा पीने वालों को नौकरी; सैलरी 88 लाख रुपए, मगर सिलेक्शन के लिए कंपनी की कुछ शर्तें

Cannamedical Company Offering Job For Cannabis Smokers

Cannamedical Company Offering Job For Cannabis Smokers

Cannamedical Company Offering Job For Cannabis Smokers: आज के जमाने में नौकरी को तलाशने वाले ज्यादा हैं और नौकरियां कम हैं। जहां ऐसे में जब कहीं भी नौकरी निकलती है तो न जाने कितनी तादाद में लोग उस नौकरी को पाने के लिए पूरा जोर लगा देते हैं। और जब बात नौकरी के साथ-साथ अच्छी सैलरी की हो तो फिर तो लोग कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं। लेकिन अगर आपसे कहा जाए कि जमकर गांजा फूंकिए और इसके लिए आपको सालाना सैलरी 88 लाख रुपए मिलेगी तो?

दरअसल, एक कंपनी ऐसी अजीबोगरीब नौकरी दे रही है। कंपनी को ऐसे लोगों की तलाश है जो गांजा और गांजा पीने का बढ़िया अनुभव रखते हों यानि एक प्रकार से 'प्रोफेशनल स्मोकर्स' हों। इसके लिए कंपनी 88 लाख रुपए पैकेज की अच्छी-खासी सैलरी देगी।

जर्मनी की कंपनी ने निकाली नौकरी

मीडिया रिपोट्स के अनुसार, यह नौकरी जर्मनी की एक कंपनी ने निकाली है। इस जर्मन कंपनी का नाम Cannamedical है। कंपनी ने नौकरी का विज्ञापन जारी करते हुए कहा है कि, कंपनी को कैनबिस टेस्टर की जरुरत है। यानि गांजे की टेस्टिंग करने वालों की। इस नौकरी के लिए आवेदक को गांजा एक्सपर्ट होना चाहिए।

वह गांजा पीकर, सूंघकर और अन्य किसी भी प्रकार से उसकी गुणवत्ता को गहराई और अच्छे से परख सके। इसके साथ ही जर्मनी में कानूनी तौर पर गांजा पीने का उसके पास लाइसेंस भी होना चाहिए। यानी वो जर्मनी में लीगली कैनबिस फूंक सकता हो साथ ही उसका कैनबिस पेशेंट होना भी जरूरी है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जर्मनी में पिछले साल ही गांजा पीने को कानूनी मान्यता मिली है। इसके उपयोग की अनुमति सिर्फ वयस्कों को है। जिनके लिए लाइसेंस जारी होता है। 30 ग्राम तक गांजा रखना अपराध की श्रेणी से बाहर है।

यह कंपनी मेडिकल कैनबिस बेचती है

बताते हैं कि, यह कंपनी दवा के तौर पर कैनबिस (Cannabis) बेचती है। यानि फार्मेसी कंपनियों को मेडिकल कैनबिस सप्लाई करती है और इसके लिए कंपनी को अपने गांजा प्रोडक्ट में बेहतरी और उच्च गुणवत्ता लानी है। कंपनी ऐसा कर अपनी ग्रोथ तय करना चाहती है। ताकि इस प्रकार की टेस्टिंग के बाद उसके माल की गुणवत्ता बेहतरीन होगी और जब वह इसे बेचेगी तो ग्राहक बढ़ेंगे।


चेतावनी- तंबाकू, पान-मसाला या अन्य कोई भी नशा सेहत के लिए बेहद हानिकारक है, इससे दूर रहें...