Buses will not be operated from the temporary bus stand
BREAKING
78वां निरंकारी संत समागम - सत्य का संदेश देने का एक भव्य उत्सव, 31 अक्टूबर से 3 नवंबर, 2025 तक आयोजित होगा निरंकारी संत समागम लोगों की इस परेशानी को देखते हुए गांव के सरपंच मास्टर तुलाराम ने बस न रुकने की शिकायत की मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और अरविंद केजरीवाल ने नौवें सिख गुरु श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ का शुभारंभ किया अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में सी एम मान ने आर.टी.ओ. कार्यालय लगाया ताला अब 1076 डायल करने पर घर आ कर कार्य करेंगे आर टी ओ कर्मचारी मान सरकार के वादे की रफ्तार तेज़: 6 मेगा-प्रोजेक्ट्स से पंजाब बन रहा उत्तर भारत का टूरिज्म हब, PPP रोडमैप तैयार

बर्फबारी में नहीं किया जाएगा आईजीएमसी के समीप स्थापित किए अस्थायी बस अड्डे से बसों का संचालन

Buses will not be operated from the temporary bus stand

Buses will not be operated from the temporary bus stand

Buses will not be operated from the temporary bus stand- हिमाचल पथ परिवहन निगम (Himachal Road Transport Corporation) के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि लक्कड़ बाजार बस अड्डे (Bus Stand) में निर्माण कार्य के कारण इसका संचालन कैंसर अस्पताल शिमला (Cancer Hospital Shimla) के समीप नगर निगम शिमला यार्ड से किया जा रहा है। उन्हांेने बताया कि बर्फबारी की स्थिति में इस अस्थायी बस अड्डे का प्रयोग नहीं किया जाएगा, क्योंकि छायादार स्थान होने के कारण यहां बर्फ पिघलने की प्रक्रिया बहुत धीमी होती है।

उन्होंने बताया कि इस अस्थायी बस अड्डे (Bus Stand) पर सार्वजनिक शौचालय, वर्षा शालिका, बेंच, पेयजल और लाईट आदि सभी मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। लोगों की सुविधा के दृष्टिगत इस अस्थायी बस अड्डे में लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस स्थान पर शीघ्र ही सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

उन्होंने कहा कि लक्कड़ बाजार बस अड्डे में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत लिफ्ट व एस्क्लेटर आदि का निर्माण किया जा रहा है।

 

 

यह भी पढ़ें: श्री नयना देवी में नववर्ष पर श्रद्धालुओं का उमड़ा सैलाब, एक लाख श्रद्धालुओं ने लगाई मां के दरबार में हाजरी