Boarding school will be built in every assembly constituency of Himachal

हिमाचल के हर विधानसभा क्षेत्र में बनेगा बोर्डिंग स्कूल

Boarding school

Boarding school will be built in every assembly constituency of Himachal

हिमाचल डेस्क -हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के छात्रों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए, छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। राज्य में छात्रों को गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से, प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल की स्थापना की जा रही है।

खबरें और भी हैं... चंडीगढ़ पुलिस में बंपर तबादले; इंस्पेक्टर से लेकर कांस्टेबल तक, SSP ने कई थानों सहित तमाम यूनिटों में फेरबदल किया
 

 स्कूल के लिए जमीन के चयन की प्रक्रिया शुरू 

विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा  हाल ही में सोलन के पांच विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी माॅडल डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने के लिए सोलन, अर्की, कसौली, दून व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में भूमि चयनित की जा चुकी है।ज़िला सोलन में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण सोलन विधानसभा क्षेत्र के कलानग, अर्की विधानसभा क्षेत्र के जलाना, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नंगल, दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के कल्याणपुर तथा कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणु स्थित टकसाल में होना प्रस्तावित है।

खबरें और भी हैं... हिमाचल में फेल रहा देश की पहली हाइड्रोजन ट्रेन का ट्रायल ,1 KM बाद ही रुकी !

स्कूलों का निर्माण लगभग 50-50 बीघा भूमि पर होना प्रस्तावित


ज़िला सोलन में राजीव गांधी माॅडल डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण लगभग 50-50 बीघा भूमि पर होना प्रस्तावित है। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करवाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।ज़िले में स्थापित किए जा रहे माॅडल डे बोर्डिंग स्कूल में विद्यार्थियों का बौद्विक एवं शारीरिक विकास भी सुनिश्चित किया जाएगा। राजीव गांधी माॅडल डे बोर्डिंग स्कूल में खेल मैदान तथा आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण भी किया जाएगा।ज़िला सोलन को शिक्षा का हब माना जाता है। प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी माॅडल डे बोर्डिंग स्कूल से ज़िला सोलन के शिक्षा क्षेत्र का और अधिक सुदृढ़िकरण होगा और ज़िले के बच्चों का सर्वागींण विकास सुनिश्चित होगा।