Blast in Bank of Baroda, Bhiwani
BREAKING
पत्नी ने शराब पिलाकर पति की हत्या की; नशे में होने के बाद प्रेमी संग मिल हाथ-पैर बांधे, फिर सीने पर चढ़ बेरहमी से घोंट दिया गला IAS चंद्रशेखर को उपराष्ट्रपति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाया; रिटायर्ड IAS अमित खरे को सचिव का कार्यभार, अधिसूचना की गई जारी विदेशी टीवी शोज देखने पर मौत की सजा; फांसी पर लटकाया जा रहा, उत्तर कोरिया से हैरान करने वाली खबर, सनक गया तानाशाह किम जोंग वक्फ के नए कानून पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला; इन प्रावधानों पर रोक लगाई, पूरे वक्फ कानून पर रोक लगाने से किया इनकार, पढ़ें चावल या रोटी: रात के खाने में क्या खाना चाहिए, जिससे आपका स्वास्थ्य अच्छा रहे और बेहतर नींद आए

भिवानी के बैंक ऑफ बड़ौदा में ब्लास्ट, एसी में गैस भरते समय कंप्रेसर फटने से हुआ धमाका

Bhiwani-Blast

Blast in Bank of Baroda, Bhiwani, explosion occurred due to compressor burst while filling gas in AC

Blast in Bank of Baroda, Bhiwani : भिवानी। हरियाणा के शहर भिवानी में सोमवार को उस हडक़ंप मच गया, जब बैंक ऑफ बड़ौदा की ब्रांच में एयर कंडीशनर (एसी) में गैस भरते समय अचानक से ब्लास्ट हो गया। बैंक के अंदर धुंआ ही धुंआ फैल गया। साथ ही धमाके से बैंक कर्मी व उपभोक्ताओं में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। हादसे में एसी मैकेनिक भी गंभीर रूप घायल हो गया। ब्लास्ट की आवाज से बैंक के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। 

जानकारी अनुसार बैंक ऑफ बड़ौदा में एसी की सर्विस के लिए मैकेनिक को बुलाया गया था। बैंक के अंदर करीब 50 कर्मचारी व ग्राहक मौजूद थे। सुबह 11 बजे के करीब मैकेनिक बैंक के बाहर रखे एसी ढांचे को चेक कर रहा था। कंप्रेसर में गैस चैक करते हुए अचानक से उसमें ब्लास्ट हो गया। बैंक के अंदर धुंआ ही धुंआ फैल गया। बैंक के सुरक्षाकर्मी ने ग्राहकों व अधिकारियों को सुरक्षित बाहर निकाला।

धमाका इतना तेज हुआ कि बैंक की बिल्डिंग के शीशे टूट गए। एसी के ढांचे के परखच्चे उड़ गए। इस घटना में मैकेनिक घायल हो गया जिसे नागरिक अस्पताल में पहुंचाया गया। बैंक शाखा इंचार्ज ने हादसे की सूचना उच्च अधिकारियों को दी। इसके बाद पूरे दिन के लिए बैंक में लेन देन आदि कार्य रोक दिए गया।

 

ये भी पढ़ें...

गन्नौर में गूमड़ रोड के पास खेतों में युवक की मिली डेड बॉडी, पुलिस कर रही जांच

 

ये भी पढ़ें...

हरियाणा में कांग्रेस और भाजपा का नहीं बचा कोई जनाधार : अनुराग ढांडा