BJP Video On Rahul Gandhi| बेड़ियों में जकड़ा है भारत, PM मोदी बचा रहे; BJP ने शेयर किया वीडियो
BREAKING
'हिंदू लड़कियां नंगे होकर पैसा कमाएंगी...' अनिरुद्धाचार्य और प्रेमानंद के बाद अब साध्वी ऋतंभरा के वीडियो पर विवाद, यहां पूरा बयान सुनिए उपराष्ट्रपति के चुनाव की घोषणा; इलेक्शन कमीशन ने जारी किया पूरा शेड्यूल, इस तारीख को वोटिंग, देश का अगला उपराष्ट्रपति कौन? CM नीतीश कुमार का एक और बड़ा ऐलान; बिहार में शिक्षा विभाग के इन कर्मियों का मानदेय दोगुना किया, चुनाव से पहले फैसला सस्ता हुआ LPG सिलेंडर; आज 1 अगस्त से घट गई इतनी कीमत, जानिए इस राहत के बाद अब जेब से कितने रुपये खर्च करने होंगे ट्रंप ने बदला अपना फैसला; भारत पर 25% टैरिफ 7 दिन टाला, आज 1 अगस्त से लागू होना था, पाकिस्तान पर 19% टैरिफ लगाया

बेड़ियों में जकड़ा है भारत, PM मोदी बचा रहे; राहुल और I.N.D.I.A ने डाला अड़ंगा तो किया ये हाल, BJP ने वीडियो जारी किया

 BJP Video On Rahul Gandhi PM Modi

BJP Video On Rahul Gandhi PM Modi

BJP Video On Rahul Gandhi: भारतीय जनता पार्टी ने अब एक एनीमेशन वीडियो के जरिए राहुल गांधी और विपक्षी एकता गठबंधन I.N.D.I.A पर निशाना साधा है। बीजेपी ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकॉउंट पर यह एनीमेशन वीडियो शेयर किया। वीडियो में 'भारत' को बेड़ियों में जकड़ा हुआ दिखाया गया है। ये बेड़ियां एक अलग युग के कानून, भ्रष्टाचार, पॉलिसी पैरालिसिस, लालफीताशाही, वंशवाद, कृषि संकट, फेक जुमलों और तुष्टिकरण की राजनीति की हैं। वीडियो में आगे दिखाया गया है कि, पीएम मोदी इन सारी बेड़ियों को तोड़ रहे हैं और इन बेड़ियों से भारत को बचाते हुए अपने साथ आगे ले जा रहे हैं।

इस बीच सबसे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी पीएम मोदी को रोकने के लिए आते हैं। वीडियो में दिखाया गया कि, राहुल गांधी भारत पर I.N.D.I.A का जाल फेंकते हैं लेकिन पीएम मोदी राहुल के जाल को तोड़ देते हैं और आगे बढ़ जाते हैं। मगर आगे चलकर राहुल गांधी फिर से अपने अन्य साथी I.N.D.I.A के नेताओं के साथ मोदी की राह में अड़ंगा डालते हैं। लेकिन पीएम मोदी इस अड़ंगे को भी ठोकर मारते हुए पार हो जाते हैं। इस दौरान पीएम मोदी के साथ जनता भी जुड़ी हुई नजर आती है। आखिरकार पीएम मोदी सभी परेशानियों से भारत को बचाते हुए उसे तीसरी सबसे अर्थव्यवस्था के पहाड़ पर चढ़ा देते हैं।

 

बीजेपी ने ट्विटर पर यह वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी दी दिया। बीजेपी ने लिखा- 'जन-जन का विश्वास...मोदी के साथ!' बता दें  कि, कांग्रेस की तरफ से भी लगातार ऐसे कई एनीमेशन वीडियो शेयर किए जा रहे हैं। जिनमें राहुल गांधी, पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए नजर आते हैं।