भाजपा नेता संजय टंडन ने `अपने-अपने राम' कार्यक्रम में पहुंचकर श्रीरामचरितमानस को किया आत्मसात

भाजपा नेता संजय टंडन ने `अपने-अपने राम' कार्यक्रम में पहुंचकर श्रीरामचरितमानस को किया आत्मसात

Apne-Apne Ram

Apne-Apne Ram

चंडीगढ़। Apne-Apne Ram: चंडीगढ़ प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष एवं हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह-प्रभारी संजय टंडन आज प्रदर्शनी ग्राउंड सेक्टर 34 में आयोजित राम कथा में पहुंचे। यहां उन्होंने विख्यात राम सेवक कवि एवं कथावाचक कुमार विश्वास द्वारा सुनाई गई श्रीरामचरितमानस को आत्मसात करते हुए पूरी कथा का आनंद लिया। भाजपा नेता संजय टंडन ने श्री रामचरितमानस के सभी साथ कांड के प्रसंगों को सुनकर मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम की जीवन पर्यंत यात्रा को अपने साथ जोड़ने का प्रयास किया। उन्होंने श्रीरामचरितमानस के सातों काण्ड, बालकाण्ड, अयोध्याकाण्ड, अरण्यकाण्ड, किष्किन्धाकाण्ड, सुन्दरकाण्ड, लंकाकाण्ड (युद्धकाण्ड) और उत्तरकाण्ड में समाहित प्रभु श्रीराम की संपूर्ण जीवन यात्रा पर विचार-चिंतन किया। इस दौरान उन्होंने करुणानिधि प्रभु श्रीराम को याद कर उनसे स्वयं पर असीम कृपा बनाए रखने का आशीर्वाद मांगा।

भाजपा नेता संजय टंडन ने कहा कि कथा में राम भक्तों की भारी संख्या और उनकी निष्ठा से जान पड़ता है कि जन-जन में राम बसे हैं और राम नाम के लिए कितनी अटूट आस्था है। उन्होंने कहा कि भले ही कार्यक्रम का नाम `अपने-अपने राम है' लेकिन वास्तविकता में सभी के राम एक हैं। 
दरअसल गत दिवस कथा की शुरूआत बालकांड से हुई और आज दूसरे दिन कथावाचक कुमार विश्वास द्वारा सभी सात काण्ड से जुड़े प्रसंग अपने मनमोहक अंदाज में सुनाए गए।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ मेयर चुनाव के बीच नया ट्विस्ट; BJP में शामिल हो रहे ये कांग्रेसी, पार्टी ने 'कमलम' में मीडिया को बुलाया, शाम को ज्वाइनिंग

चंडीगढ़ मेयर चुनाव का मामला हाईकोर्ट के दरवाजे पर; AAP ने कहा- इंसाफ की गुहार लगाएंगे, BJP बोली- माहौल खराब किया जा रहा

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP सांसद राघव चड्ढा की एंट्री; नगर निगम पहुंच BJP पर भड़के, कहा- हार के डर से चुनाव रुकवा दिया, यह मांग की