Chandigarh Mayor Election 2024 Postponed Today News Update

चंडीगढ़ मेयर चुनाव में AAP सांसद राघव चड्ढा की एंट्री; नगर निगम पहुंच BJP पर भड़के, कहा- हार के डर से चुनाव रुकवा दिया, यह मांग की

Raghav Chadha Attacks On BJP

Chandigarh Mayor Election Postponed Raghav Chadha Attacks On BJP

Chandigarh Mayor Election Postponed: आज होने वाला चंडीगढ़ मेयर चुनाव अचानक स्थगित कर दिया गया है। कहा जा रहा है कि, चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बीमार हो गए हैं। हालांकि, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस का कहना है कि चुनाव न करवाने के लिए यह बीजेपी की चाल है। चुनाव न हो इसलिए जबरदस्ती बीमारी का बहाना बनाया गया है। बहराल चुनाव न होने को लेकर आप और कांग्रेस का भारी हंगामा चालू है। वहीं हंगामे के बीच आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा भी चंडीगढ़ नगर निगम पहुंचे हैं यानि आप हाईकमान की चंडीगढ़ मेयर चुनाव पर बारीकी से नजर है। आप हाईकमान ने पंजाब के अपने नेताओं को मोर्चा संभालने के मैदान में उतारा हुआ है।

राघव चड्ढा ने कहा- BJP कायर है, डर गई

चंडीगढ़ नगर निगम पहुंचे आप सांसद राघव चड्ढा ने बीजेपी पर बड़ा हमला बोला है। राघव चड्ढा का कहना है कि, चुनाव रोक देना, मतलब साफ दिखता है कि बीजेपी कितनी कायर है और किस कदर वह INDIA गठबंधन से डर गई है। चड्ढा ने कहा कि बीजेपी देश को नॉर्थ कोरिया बनाना चाहती है, जहां चुनाव ही न हो और वह अकेले ही अपनी सत्ता चलाती रहे। राघव चड्ढा ने कहा कि बीजेपी पहले चुनाव सचिव को बीमार करती है फिर पीठासीन अधिकारी को बीमार करती है और फिर चुनाव स्थगित कराती है। क्योंकि बीजेपी जान रही है कि इस बार वह चंडीगढ़ मेयर चुनाव हार रही है।

Chandigarh Mayor Election Postponed Raghav Chadha

 

आज ही नियुक्त हो नया चुनाव अधिकारी

AAP सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि अगर मौजूदा चुनाव अधिकारी की तबीयत खराब है तो नया चुनाव अधिकारी नियुक्त कर दिया जाये। चड्ढा ने कहा कि, हम चुनाव प्रशासन से यही विनती करेंगे कि नए पीठासीन अधिकारी यानि चुनाव अधिकारी की नियुक्ति करके आज ही मेयर चुनाव संपन्न कराया जाये। क्योंकि चुनाव आज ही निर्धारित हुआ था.

BJP ने कहा- माहौल खराब किया जा रहा

इधर, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के हंगामे और आरोपों को लेकर बीजेपी का कहना है कि माहौल खराब किया जा रहा है। बीजेपी ने कहा कि, चुनाव अधिकारी अनिल मसीह बीमार हो गए हैं तो इसमें बीजेपी का क्या दोष है? बीकेपी क्या किसी को बीमार कर देगी। बीजेपी ने कहा कि आम आदमी पार्टी और कांग्रेस द्वारा बेवजह के आरोप लगाए जा रहे हैं।

Chandigarh Mayor Election 2024 Postponed