सोनभद्र में होटल में मिला भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर का शव, दरवाजा तोड़कर निकाला गया बाहर

सोनभद्र में होटल में मिला भोजपुरी फिल्म डायरेक्टर का शव, दरवाजा तोड़कर निकाला गया बाहर

Bhojpuri Producer Subhash Chandra Tiwari Death

Bhojpuri Producer Subhash Chandra Tiwari Death

Bhojpuri Producer Subhash Chandra Tiwari Death: भोजपुरी फिल्मों के डायरेक्टर सुभाष चंद्र तिवारी उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में बुधवार को एक होटल के कमरे में मृत पाए गए. सुभाष चंद्र तिवारी की अचानक मौत से होटल में हड़कंप मच गया  वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में भी डायरेक्टर के निधन की खबर मातम पसर गया है. 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने का इंतजार कर रही पुलिस (Police waiting for post mortem report)

वहीं सोनभद्र के एसपी यशवीर सिंह ने बताया कि  महाराष्ट्र के रहने वाले सुभाष अपनी टीम के साथ सोनभद्र के होटल तिरुपति में एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में रुके हुए थे. लेकिन बुधवार को उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. एसपी यशवीर सिंह ने आगे कहा, " डायरेक्टर की बॉडी पर पर कोई घाव के निशान नहीं मिले हैं. मौत के कारणों का पता लगाने के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की जांच की जाएगी. "

डायरेक्टर की तबियत खराब थी (the director was unwell)

होटल मालिक प्रणव देव पाण्डेय ने बताया कि 11 मई से होटल के सभी कमरे बुक किए गए थे. मंगलवार को फिल्म डायरेक्टर की तबियत कुछ खराब थी. उन्होंने नर्सिंग होम में जाकर दवा भी ली थी. फिल्म की लीड स्टारकार्स को विदा करने के बाद वे अपने कमरे में सोने चले गए थे. बुधवार की सुबह कमरा नहीं खुलने पर फौरन को पुलिस को बुलाया गया.  किसी तरह दरवाजा  खोलकर देखा गया तो डायरेक्टर सुभाष चन्द्र तिवारी बेड पर सोए पाए गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. 

इससे पहले नितेश पांडेय की मौत की खबर आई थी (Earlier the news of Nitesh Pandey's death had come.)

भोजपुरी डायरेक्टर सुभाष चंद्रा के निधन की खबर टीवी और बॉलीवुड एक्टर नितेश पांडेय के महाराष्ट्र के इगतपुरी स्थित एक होटल में मृत पाए जाने के कुछ घंटों बाद आई थी. 51 साल के नितेश 'तेजस', 'मंजिलें अपनी', 'साया', 'अस्तित्व एक प्रेम कहानी', 'और' दुर्गेश नंदिनी' जैसे शो में नजर आ थे. उन्होंने 'बधाई दो', 'ओम शांति ओम' और 'खोसला का घोसला' जैसी फिल्मों में भी काम किया. स्टार प्लस के शो 'अनुपमा' और 'प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा' उनके आखिरी टीवी सीरियल थे.

यह पढ़ें:

The Kerala Story Box Office: विवादों के घेरे से अभी भी बाहर नहीं निकल पाई, फिर भी 200 करोड़ क्लब में शामिल हुई "द केरल स्टोरी", देखें 18 दिन में किया इतना ज्यादा कलेक्शन

Nitesh Pandey Passes Away: 'अनुपमा' के एक्टर नितेश पांडे का निधन, कार्डियक अरेस्ट ने ली जान

Aditya Singh Rajput Death : एक्टर और मॉडल आदित्य सिंह राजपूर की हुई मौत, मरने से पहले दोस्तों संग की थी पार्टी, सोशल मीडिया से हुआ खुलासा