बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा कल अपना 117 वां स्थापना दिवस मनाया गया
117th Foundation Day
चंडीगढ़। 117th Foundation Day: भारत के सार्वजनिक क्षेत्र के अग्रणी बैंकों में एक बैंक बैंक ऑफ़ बड़ौदा द्वारा कल अपना 117 वां स्थापना दिवस मनाया गया। प्रत्येक वर्ष स्थापना दिवस के अवसर पर बैंक सीएसआर एक्टिविटी करता है। इस वर्ष भी बैंक द्वारा सीएसआर एक्टिविटी की गई जिसके अंतर्गत पीजीआई, चंडीगढ़ के उन्नत बाल चिकित्सा केंद्र में बच्चों एवं कर्मचारीयो की सेहत का ध्यान रखते हुए महाप्रबंधक एवं अंचल प्रमुख श्री निशांत कुमार जी, उप महाप्रबंधक एवम् क्षेत्रीय प्रमुख चंडीगढ़ श्री मुख़्तार सिंह तथा सहायक महाप्रबंधक श्री बलजीत सिंह द्वारा तीन हैंड ड्रायर Bank की तरफ से भेंट स्वरूप प्रदान किए गए। इस अवसर पर पीजीआई के प्रोफ़ेसर अरुण बंसल, अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक, उन्नत बाल रोग केंद्र, श्रीमती कमलेश बैंस एवम् डॉ लेसा डॉमन, सह प्राध्यापक उपस्थित रहे।
श्री निशांत कुमार जी ने बैंक के द्वार किये जा रहे सामाजिक कार्यों के प्रति भी कर्मचारियों को जानकारी दी