Bank gave loan to dead person

बैंक ने मृत व्यक्ति को दे डाला लोन, अदायगी के लिए कर रहा परिजनों से तकाजा

Bank gave loan to dead person

Bank gave loan to dead person

Bank gave loan to dead person- व्यक्ति की मौत के बाद कुछ लोगों ने मृतक के आधार कार्ड और दूसरे कागजात का इस्तेमाल कर इंडियन ओवरसीज बैंक से लोन ले लिया। बैंक अब मृतक के परिजनों से लोन अदा करने के लिए तकाज़ा कर रहा है। मृतक की पत्नी ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।

वार्ड नंबर 3 कलायत निवासी बीरो देवी पत्नी रामनिवास ने एसपी कैथल को दी शिकायत में कहा है कि उसके पति रामनिवास की 15 जुलाई 2015 को मृत्यु हो चुकी है। कुछ दिन पहले उसके घर डॉक से एक लिफाफा आया। जिसमें उसके मृतक पति के नाम बैंक की एक चेक बुक थी। जो इंडियन ओवरसीज बैंक कैथल शाखा की थी। इसमें उसका अकाउंट नंबर भी लिखा हुआ था। उसने यह बात अपने बेटे संदीप को बताई।

उसके बाद में 20 दिसंबर 2022 को संदीप व उसके चचेरे भाई नरेश को लेकर इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा कैथल में गए और मैनेजर को सारी बात बताई।  बैंक मैनेजर ने उनसे वह चेक बुक भी वापस ले ली। बैंक में जाने के बाद उसके बेटे को पता चला कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके मृतक पिता का आधार कार्ड इस्तेमाल करके बैंक से लोन ले रखा है। बैंक से कितने रुपए का लोन ले रखा है और कब ले रखा है इसके बारे में बैंक मैनेजर ने उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। अधिक पूछताछ करने पर बैंक मैनेजर ने उन्हें बैंक से बाहर जाने के लिए कहा।

संदीप ने बैंक मैनेजर से अपने पिता की बैंक का अकाउंट स्टेटमेंट और खाता खुलवाने के लिए जो कागजात जरूरी थे वह दिखाने के लिए भी कहा। जिन्हें बैंक मैनेजर ने दिखाने से साफ इनकार कर दिया। किसी व्यक्ति ने उसके पति की मृत्यु के बाद उसके आधार कार्ड और दूसरे कागजात का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी से बैंक से लोन ले लिया। पुलिस ने बीरो देवी की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी सहित दूसरी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।

 

यह पढ़ें- Snapchat पर हुई दोस्ती फिर हुआ घिनौना खेल शुरू, युवती से कई बार हुआ दुष्कर्म; पढ़ें कैसे फंसी युवती जाल में