विधवा सशक्तिकरण के लिए बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन का मासिक राशन वितरण कार्यक्रम चार के पार
BREAKING
चंडीगढ़ के उद्योगपति एमपी चावला की बड़ी जीत; डा. लाल पैथ लैब से खाली कराया अपना परिसर, कोर्ट के आदेश से कब्जा हटा, पढ़िए चंडीगढ़ के धनास में निकली जगन्नाथ रथ यात्रा; 'महाप्रभु' की जय-जयकार से गूंजा क्षेत्र, भक्ति भाव में झूमते दिखे लोग, गजब उल्लास दिखा 11 लड़कियों से शादी के लिए 1900 लड़कों का आवेदन; इंटरव्यू के बाद 11 सिलेक्ट, लड़कियों की राय ली, घर-रोजगार को देखा गया CM भगवंत मान की आज मैरिज एनिवर्सरी; पत्नी गुरप्रीत कौर ने लिखा- मेरे हमसफ़र को शादी की सालगिरह मुबारक, आप बुलंदियों पर रहें पंजाब में यात्रियों से भरी बस पलटी; कई लोगों की मौत से हाहाकार, कार से टक्कर के बाद हुआ भीषण हादसा, CM मान ने जानकारी ली

विधवा सशक्तिकरण के लिए बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन का मासिक राशन वितरण कार्यक्रम चार के पार

Monthly Ration Distribution Program

Monthly Ration Distribution Program

60 विधवाओं समेत कुल 3361 विधवाओं को एक महीने की राशन सामग्री से लाभान्वित कर मुफ्त चिकित्सा जांच शिविर लगाया

चंडीगढ़। Monthly Ration Distribution Program: विधवाओं को सशक्त बनाने के मद्देनजर बलरामजी दास टंडन चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा आयोजित किया जाने वाला मासिक राशन वितरण कार्यक्रम आज, रविवार को चार वर्ष पार कर गया है। पांचवें वर्ष के पहले राशन वितरण कार्यक्रम के अवसर पर आज गांव खुड्डा अलीशेर में कुल 60 विधवाओं को एक महीने की राशन सामग्री देकर लाभान्वित किया गया। इसके अलावा एक निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में लाभार्थी परिवारों के साथ मौके पर उपस्थित अन्य लोगों को भी मुफ्त चिकित्सीय परामर्श और दवाएं दी गई।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वर्गीय बलरामजी दास टंडन की स्मृति में उनके पुत्र भाजपा हिमाचल प्रदेश के सह-प्रभारी एवं चंडीगढ़ भाजपा के पूर्व अध्यक्ष परोपकारी संजय टंडन द्वारा किया गया था। 

फाउंडेशन के अध्यक्ष संजय टंडन ने बताया कि विधवा परिवार को राशन कार्ड जारी किया जाता है। फिर जरूरतमंद विधवा परिवार को सेवा भाव के साथ 10 किलो आटा, परमल 32 (चावल)- 1.5 किलो, चीनी- 1.5 किलो, चना दाल- 2 किलो, सरसों का तेल- 1 लीटर, नमक- 1 किलो , ए-लाइफ रेड टी- 250 ग्राम, हल्दी- 100 ग्राम, मिर्च- 100 ग्राम, धनिया (पी)- 100 ग्राम, जीरा-100 ग्राम, अचार-200 ग्राम, सब्जी पकोड़ा-01 पैकेट, नहाने का साबुन-02 नग, क्लिनिक प्लस शैंपू- 100 मिली, बबूल पेस्ट-01 नग, टूथ ब्रश-02 नग, मिल्क पाउडर-500 ग्राम, नौलखा (कपड़ा धोने का साबुन)-01 किलो, दलिया-500 ग्राम, न्यूट्री-400 ग्राम,आलू- 5 किलो और प्याज-02 किलो उपलब्ध कराया जाता है। भाजपा नेता संजय टंडन ने बताया कि बीते चार वर्षों में विधवा लाभार्थी परिवारों की संख्या बढ़कर 89 हो गई है। लेकिन पुन: सत्यापन के बाद कुछ विधवाओं को राशन वितरण बंद किया गया है, क्योंकि उनके बच्चे 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हो चुके हैं और कमाई करने लगे हैं। जबकि कुछ विधवाओं ने स्वतंत्र रूप से काम करना शुरू कर दिया है। इस कारण जिन विधवाओं के लिए अभी भी दो वक्त की रोटी का संकट है, उन्हें सशक्त बनाने के उद्देश्य से नई प्रविष्टियां की गई हैं। 

संजय टंडन ने कहा कि निकट भविष्य में फाउंडेशन इस कार्यक्रम के तहत और अधिक विधवाओं को जोड़कर इस योजना को मजबूत करता रहेगा। फाउंडेशन द्वारा सर्वप्रथम जनवरी 2020 से अब तक कुल 3361 विधवाओं को मासिक राशन सामग्री (किट) दी गई है।

यह पढ़ें:

चंडीगढ़ पुलिस के साथ पंजाब AGTF का बड़ा ऑपरेशन; गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के 3 गुर्गे पकड़े, 19 जनवरी को शहर में गोलियां चलाईं थीं

भाजपा नेता संजय टंडन ने पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न मिलने पर दी बधाई, प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार

चंडीगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मनोज लुबाना का प्रतीकात्मक विरोध